VPN Kya HaiVPN Kya Hai

क्या आप जानते हैं VPN क्या है ? और VPN कैसे काम करता है? VPN क्यों उपयोगी है ? VPN के लाभ क्या क्या है ? Top VPN List टॉप वीपीएन कौनसे है ? Best VPN Service कौनसी है? जब भी इंटरनेट के उपयोग को लेकर सिक्योरिटी की बात होती है, वहाँ वीपीएन बहुत उपयोगी हो जाता है । अगर आप इंटरनेट का उपयोग करते हैं तो आपकी प्राइवेसी बनाये रखने के लिए VPN बहुत उपयोगी होता है । उदाहरण के तौर पर अगर कोई hacker, internet service provider या कोई third party agency यह जानने की कोशिश करती है की आप इंटरनेट पर क्या कर रहे हैं अगर आपके सिस्टम में VPN इनस्टॉल है तो ये आपकी आइडेंटी को हाईड करता है और वो आपकी आइडेंटी नहीं जान सकते है। इससे आपसे जुड़े सोशल मीडिया अकाउंट्स और बैंक अकाउंट्स भी सुरक्षित रहते हैं।

VPN क्या है ? What Is VPN In Hindi

VPN एक पूरा नाम वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क है यह एक ऐसा टूल है, जो आपको प्राइवेट नेटवर्क बनता है और आपके आईपी को हाईड करता है। आप जियो, एयरटेल, BSNL की ब्रॉडबैंड का इस्तेमाल कर रहे हों, VPN आपको अपना प्राइवेट नेटवर्क बनाने की इजाजत देता है। प्राइवेट नेटवर्क का अर्थ है की आप सीमित लोगों से या अपने होम नेटवर्क कनेक्शन से जुड़े रहते हैं।

VPN एक ऐसा सॉफ्टवेयर है की है जो की आपके डेटा को एंक्रिप्ट करता है और साथ में आपके IP ऐड्रेस को दूसरों से छुपाता भी है। इससे आपकी ऑनलाइन identity दूसरों से छुपी रहती है, फिर चाहे आप किसी public Wi-Fi network का ही इस्तमाल क्यूँ न कर रहे हों।

वीपीएन के लाभ – Advantage of VPN in Hindi


VPN उपयोग करने के बहुत सारे लाभ यूजर को होते हैं जैसे कि –

  • VPN से यूजर का डेटा हैकर से सुरक्षित रहता है.
  • जिन साइट पर यूजर रेस्ट्रिक्शन होता है उसको भी एक्सेस कर सकता है
  • VPN यूजर की पहचान या IPको गोपनीय रखता है
  • इंटरनेट की परफॉरमेंस को बढाने का कार्य भी VPN करता है
  • VPN के द्वारा यूजर ब्लॉक वेबसाइट को भी एक्सेस कर सकता है
  • VPN यूजर को सुरक्षित इंटरनेट एक्सेस प्रदान करता है

VPN से होने वाली हानि – Disadvantage of VPN in Hindi


VPN लाभकारी होने के साथ हानिकरक भी हैं जैसे कि –

  • VPN का उपयोग करने से यूजर की पहचान गोपनीय रहती है, लेकिन यूजर का सारा डेटा VPN सर्वर में सेव होता है ।
  • सारे VPN Service भरोसेमंद नहीं होते हैं आपका डाटा हैक होने की सम्भावना रहती है।
  • कुछ VPN Provider यूजर के डेटा को किसी को मार्किट में शेयर या सेल कर देते है।
  • सभी हैकर भी VPN का इस्तेमाल करते हैं जिससे वह भी अपनी पहचान को छुपा लेते है ।
  • सभी VPN फ्री नहीं होते हैं, इनके उपयोग के लिए आपको Pay पड़ता है ।

वीपीएन (VPN) का full फॉर्म क्या है?

वीपीएन (VPN) का पूरा नाम या फ़ुल फॉर्म है Virtual Private Network

VPN काम कैसे करता है?

जब आप किसी को ओपन करते है। तो सबसे पहले आपके ब्राउज़र से आपकी Request आपके ISP अर्थात Internet Service Provider के पास भेजी जाती है। जहाँ आपकी Online Identity, Device ID, Location और Data Request जैसी तमाम Details चैक की जाती हैंं। और उसके बाद ही आपके सिस्टम को उस वेबसाइट के Server का एक्सेस दिया जाता है । इसके बाद ही आपके सिस्टम और उस वेबसाइट के बीच जो भी Data का आदान-प्रदान शुरू हो जाता है, वह सब ISP के द्वारा ही होता है। ऐसे में आपका कोई भी Data सिक्योर नहीं रहता है इसको बीच में कोई भी हैक कर सकता है ।

इसके अलावा आपका Network भी पूरी तरह Secure नहीं रहता। जिससे हमेशा सिस्टम हैक होने या Data चोरी होने संभावना बानी रहती है । अलग अलग देशो या सर्वर के द्वारा भी लगाए जाने वाले Restriction भी एक बड़ी समस्या है। जो आपको Blocked Websites को Access करने से रोकती है। इस तरह आपको Privacy और Security जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। लेकिन VPN इन सारी समस्याओं का सलूशन VPN है ।

अगर आपके सिस्टम में VPN Software Installed है तो किसी वेबसाइट को ओपन करने की रिक्वेस्ट VPN Server के पास जाएगी। और आपके फोन से जो Request के रूप में जो भी Data जाएगा, वह पूरी तरह Encrypted होगा। और यह एक Secure फॉर्म के रूप में भेजा जाता है । साथ ही आपका सिस्टम का IP Address भी हाईड रहता है । क्योंकि Data आपके पब्लिक नेटवर्क की बजाय VPN Server से भेजा जाएगा। लेकिन जैसे ही आपका डाटा VPN Server के पास जाएगा, वह Decrypt हो जाएगा।

उसके बाद VPN आपकी वेबसाइट ओपन करने की Request को Server पर भेजेगा। और वहाँ जो भी Response प्राप्त होता है उसे वापिस Encrypt कर देगा। और अपने सुरक्षित कनेक्शन के जरिए आपके सिस्टम पर भेज देगा। अब आपके सिस्टम या फ़ोन में जो VPN Software है, वह उस डाटा को Decrypt कर देगा।

टॉप 10 वीपीएन – Top10 VPNs In 2023


दोस्तों अगर आप बढ़िया VPN को सर्च कर रहे है जिनकी सर्विस बढ़िया है तो आप नीचे बताये गए किसी भी वपन का उपयोग कर सकते है –

  • Express VPN
  • SurfShark
  • Nord VPN
  • Proton VPN
  • Windscribe
  • Atlas VPN
  • Hide.me
  • Hotspot Shield Basic
  • CyberGhost
  • IPVanish

FAQ


VPN का फुल फॉर्म क्या है?
VPN का पूरा नाम Virtual Private Network होता है।

VPN क्या है समझाइए?
VPN एक नेटवर्क सिक्योर बनाता है और यूजर को किसी भी कण्ट्रोल के बिना वेबसाइट और इंटरनेट एक्सेस करने की अनुमति देता है।

VPN क्या करता है?
VPN यूजर के डेटा को सिक्योर करता है तथा किसी ब्लॉक वेबसाइट को एक्सेस प्रदान करता है।

Conclusion –

दोस्तों आशा करता हूँ इस लेख के द्वारा आपको VPN Kya Hai और ये कैसे वर्क करता है ? इस बारे में आपको सभी जानकारी मिल गयी होगी । अगर यह आर्टिकल आपको ज्ञानवर्धक लगा होतो तो इसे Like और Share कीजिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *