Cache Memory In HindiCache Memory In Hindi

कैश मेमोरी एक ऐसी हाइ-स्पीड और volatile memory है मेमोरी है जो प्रोसेसर में रेगुलर और फ्रेक्वेंटली इस्तेमाल किए जाने वाले डाटा और इंस्ट्रक्शन को स्टोर करती है। यह मॉडर्न कंप्यूटर का एक महत्वपुर्णा पार्ट है जो कंप्यूटर की परफॉरमेंस को बढ़ने और प्रोसेसिंग में समय को कम करने में मदद करता है। जब हम मैन मेमोरी या डिस्क स्टोरेज से डाटा तक पहुँचने ज्यादा समय लगता है। इस लेख में, हम कैश मेमोरी की संपूर्ण जानकारी, जैसे कैश मेमोरी क्या होती है ? What is Cache Memory In hindi यह कितने प्रकार की होती है ? Type of Cache Memoery ये कितनी कॉस्ट की होती है ? Cost of cache Memory काम कैसे करती है, How Cache Memory Works और इसके लाभ के बारे में बात करेंगे Benefit of cache Memory in hindi।

कैश मेमोरी क्या है? Waht is Cache Memory In Hindi

कैश मेमोरी CPU का ही पार्ट होता है जो की प्रोसेसर के अंदर या उसके पास एक छोटे से हिस्से में स्थित होता है ये एक हाइ-स्पीड मेमोरी होती है। इसका मुख्या उपयोग रेगुलर या फ्रेक्वेंटली उपयोग में लाये जाने वाले Data और इंस्टूरक्शन को स्टोर करना होता है, जिससे इन्हे Main मेमोरी RAM या डिस्क स्टोरेज से प्राप्त करने के लिए लगने वाला समय कम हो जाता है। कैश मेमोरी मैं मेमोरी या डिस्क स्टोरेज से बहुत तेज़ी से चलती है और प्रोसेसर के साथ इसी तेज़ी से काम करती है। इसलिए, प्रोसेसर कैश मेमोरी में स्टोर किए गये Data और Instruction को मैं मेमोरी या डिस्क स्टोरेज से प्राप्त करने से कम समय में प्राप्त कर सकता है। जैसा की नीचे दिए गए चित्र में बताया गया है –

इस से कंप्यूटर की प्रोसेसिंग पावर बढ़ती है और वो बहुत बढ़िया परफॉरमेंस कर पाता है। जिस कंप्यूटर की जितनी ज्यादा कैश मेमोरी होती है वो उतना ही बढ़िया वर्क करता है। कैश मेमोरी कॉस्टली होती है इससे कंप्यूटर की कॉस्ट भी बढ़ जाती है अगर आप ज्यादा कैपेसिटी की कैश मेमोरी चाहते है।

कैश मेमोरी कैसे काम करती है? How Cache Memrory Works Hindi

कैश मेमोरी कंप्यूटर में CPU तथा मेन मेमोरी (रैम) के बीच में स्थित होती है। यह CPU तथा मेन मेमोरी के बीच, एक तेज गति वाले बफर की तरह कार्य करती है। Cache memory का access time, मेन मेमोरी से 8 से 10 गुना कम होता है। अर्थात कैश मेमोरी की गति मेन मेमोरी अथवा प्रयामरी मेमोरी से 8 से 10 गुना अधिक होती है। कैश मेमोरी लोकॅलिटी ऑफ रेफरेन्स पर काम करती है, जिसका मतलब होता है की अक्सर उपयोग में लाये जाने वाले डाटा और इंस्ट्रक्शन एक दूसरे के पास के ही स्थित होते हैं। इस से कॅश मेमोरी की परफॉरमेंस बढ़ती है और उसके हाइ-स्पीड मेमोरी में बार बार उपयोग में आने वाले डाटा और इंस्ट्रक्शन के कॉपियों को स्टोर करती है।

जब प्रोसेसर डाटा या इंस्ट्रक्शन तक पहुँचने की ज़रूरत होती है, तो पहले यह कैश मेमोरी को चेक करता है की क्या यह कैश मेमोरी में पहले से ही मौजूद है। अगर डाटा या इंस्ट्रक्शन कैश मेमोरी में है, तो प्रोसेसर उससे तेज़ी से प्राप्त कर सकता है. अगर डाटा या इंस्ट्रक्शन कैश मेमोरी में नही है, तो प्रोसेसर उससे मैन मेमोरी या डिस्क स्टोरेज से प्राप्त करने के जाता है, जो अधिक समय लेता है । इससे इसकी परफॉरमेंस पर असर पड़ता है और ये स्लो वर्क करने लगता है।

हिट रेश्यो – Hit Ratio In Hindi

कैश मेमोरी का परफॉरमेंस अक्सर Hit ratio में मापा जाता है। इसका उदाहरण है :

Hit ratio = Hit / (hit + miss) = No. of hits/ total accesses

हम हाई कैपेसिटी की कैश मेमोरी का उपयोग करके कैश मेमोरी के प्रदर्शन में सुधार कर सकते हैं, कैश मिस रेट को कम कर सकते हैं, मिस पेनल्टी को भी कम कर सकते हैं और कैश में हिट करने के लिए इसके समय कम कर सकते हैं।

कैश मेमोइरी के फीचर्स – Cache Memory Features

  • Cache memory की मुख्य बिशेषता यह है कि इसका access time तीव्र होता है।
  • यह एक अस्थायी (temporary) मेमोरी है।
  • Computer के बन्द होने पर, फाइल या प्रोग्राम जिनकी प्रोसेसिंग चल रही है, उनके बन्द होने पर अथवा power supply न मिलने पर, इसमें load हुए डेटा नष्ट हो जाते है।
  • यह एक volatile memory है।
  • कैश मेमोरी एक RAMसे 10 से 100 गुना तेज गति से कार्य कर सकती है
  • आकार में सीमित, पर गति में अत्यधिक तीव्र व कीमत में महँगी होती है।
  • कैश मेमोरी कई प्रकार की जैसे L-1, L-2, L-3 में उपलब्ध होती है।
  • कैश मेमोरी कंप्यूटर में CPU तथा मेन मेमोरी (रैम) के मध्य स्थान रखती है।
  • यह CPU तथा मेन मेमोरी के बीच, एक तेज गति वाले बफर की तरह कार्य करती है।
  • Cache memory का access time, मेन मेमोरी से 5 से 10 गुना कम होता है। अर्थात कैश मेमोरी की गति मेन मेमोरी अथवा प्रयामरी मेमोरी से 5 से 10 गुना अधिक होती है।
  • इसकी गति, लगभग सी.पी.यू. के प्रोसेस करने की गति के, बराबर होती है।

कैश मेमोरी के प्रकार – Type Of Cache Memory Hindi

कैश मेमोरी के कई प्रकार की होती है, L1, L2, L3 इत्यादि जिसमें हर एक Level पिछले से बड़ा और धीमा होता है। पहला Level, या L1 कैश , सबसे छोटा और सबसे तेज़ कैश मेमोरी होता है, जो प्रोसेसर के अंदर स्थित होता है । दूसरा Type , या L2 कैश , L1 से बड़ा और Slow होता है, और आम तौर पर प्रोसेसर चिप पर स्थित होता है । तीसरा Level, या L3 कैश , सबसे बड़ा और सबसे Slow कैश मेमोरी होता है, और यह सामान्यतः Motherboard पर स्थित होता है। जैसा की नीचे दिए गए चित्र में Cache Memory L1 L2 L3 के बारे में बताया गया है –

कैश मेमोरी का आकार – Size of  Cache memory

कैश मेमोरी बहुत ज्यादा कॉस्टली होती है , इसी कारण इनको काफी छोटे size में प्रयोग किया जाता है। पर इनका छोटा साइज ही, CPU की पूरी क्षमता का पूर्णत: उपयोग लेने में सक्षम होता है। इनका आकार लगभग 2 KB से लेकर 8 MB तक होता है। इसका साइज भी कैश मेमोरी के टाइप पर निर्भर करता है।

L-1 2 KB – 128 KB

L-2 128 KB – 1MB

L-3 1MB – 8MB

कैश मेमोरी के लाभ – Benefit Of Cache Memory Hindi

  • फ़ास्ट स्पीड प्रदान करती है।
  • इससे कंप्यूटर की परफॉरमेंस बढ़ती है
  • यह सी.पी.यू. की पूर्ण क्षमता का उपयोग संभव।
  • यह कई Multi Levels L1 L2 L3 में आती है
  • सी.पी.यू. द्वारा तीव्र गति से access संभव।
  • के समय की बचत करती है और परफॉरमेंस को बढाती है
  • CPU द्वारा मांगे गए डाटा को तुरंत प्रदान करती है
  • यह Computer की speed को boost कर देती है।

FAQ – Frequently Asked Questions


कंप्यूटर में सबसे मेमोरी का क्या नाम है ?

Cache Memory कंप्यूटर की सबसे तेज मेमोरी है।

कंप्यूटर में सबसे महंगी मेमोरी का क्या नाम है ?

Cache Memory कंप्यूटर की सबसे तेज मेमोरी है।

कंप्यूटर में कैश मेमोरी का प्रमुख काम क्या है?

कैश मेमोरी एक हाई स्पीड कंप्यूटर मेमोरी है जिसका उपयोग CPU की स्पीड तथा परफॉरमेंस को बढ़ने के लिए किया जाता है।

क्या कैश मेमोरी कंप्यूटर की सबसे तेज मेमोरी है?

हाँ, कैश मेमोरी कंप्यूटर ही सबसे तेज मेमोरी है। Cache Memory, सीपीयू के RAM से डेटा एक्सेस टाइम को कम करता है। जिससे CPU की Performance काफी बढ़ जाती है ।

कैश मेमोरी कंप्यूटर की सबसे तेज मेमोरी क्यों कहा जाता है?

कैश मेमोरी कंप्यूटर की सबसे तेज मेमोरी इसलिए कहा जाता है क्योकि यह काफी फ़ास्ट होती है. Cache Memory की साइज बाकि मेमोरी की तुलना में काफी कम होती है जिससे डेटा को सर्च करने में लगने वाला टाइम भी कम होता है | CPU, कैश मेमोरी से आवश्यक डेटा को आसानी से प्राप्त कर लेता है.

Final Word

कैश मेमोरी आधुनिक कंप्यूटर का एक बहुत ही जरूरी पार्ट है जो डेटा और इंस्ट्रक्शन को फ़ास्ट प्रोसेस करता है और कंप्यूटर के परफोरैंस को बढ़ाता है । यह एक हाई-स्पीड मेमोरी है बार बार एक्सेस किए गए डेटा और निर्देशों को स्टोर करता है, जिसे प्रोसेसर जल्दी एक्सेस कर सकता है और बढ़िया परफॉर्मन्स प्रदान करता है । कैश मेमोरी के कई फायदे हैं, फ़ास्ट परफॉरमेंस , कम से कम Electricity का उपयोग करके बढ़िया परफॉरमेंस शामिल है। इसलिए, यह आधुनिक कंप्यूटर सिस्टम के परफॉरमेंस को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *