Top AI Tool List In HindiTop AI Tool List In Hindi

दोस्तो आज कल AI (Artificial Intelligence) Chatgpt ट्रेंडिंग टॉपिक है और AI हमारे जीवन के हर क्षेत्र में काम करने के तरीके में बड़ा बदलाव ला रहा है, Content creation इमेज क्रिएशन और Voice जनरेशन के क्षेत्रों में महत्वपूर्ण प्रभाव डाल रहा है। AI tools के आने के साथ, हम अपनी creativity और productivityको बढ़ा सकते हैं और बहुत बढ़िया रिजल्ट्स प्रदान कर रहा है । AI का उपयोग करके बढ़िया content को बनाने में हमारी मदद करने के लिए विभिन्न AI tools available हैं, फिर चाहे writing, designing या editing करना हो, हम ये सब AI tools की मदद से आसानी से कर सकते हैं। इन AI tools उपयोग करके हम बेहतर रिजल्ट दे सकते है हमारी समय की बचत, हमारे काम की quality में सुधार और नए ideas ले कर आ सकते है।

इस Best AI Tool List In Hindi में, हम आपको बताएंगे कि कैसे AI tools की मदद से आप अपने content creation बढ़िया करके अपनी income को boost कर सकते हैं। हम आपको आगे कुछ Top AI tools के बारे मैं भी जानकारी देंगे। अगर आप इन Best AI tools को use करते हैं, तो आपको अपने लक्ष्यों को अधिक आसानी और कुशलता से प्राप्त करने में मदद मिल सकती है। तो चलिए अब हम इन top AI tools के बारे मैं जान लेते हैं- Best AI tools list –

Narakeet AI Tool

अगर आप हिंदी में टेक्स्ट को वॉइस में कन्वर्ट करने, स्लाइड्स को वीडियो में कन्वर्ट करने, के लिए ऑनलाइन टूल सर्च कर रहे है तो आपके लिए नाराकीट सबसे बढ़िया टूल है यह टूल एक हिंदी टेक्स्ट को वॉइस जनरेटर टूल है इसके द्वारा आप हिंदी टेक्स्ट को वौइस् में जेनेरेट कर सकते है । इसका उपयोग करके आसानी से वॉयस ओवर बनाएं अपनी आवाज रिकॉर्ड करने, में होने वाली गलतियों को एडिट करने और इमेज के साथ को वॉइस को सिंक्रनाइज़ करने में समय बर्बाद नहीं करना पड़ेगा । यह दुनिया की 90 प्रकार की भाषाओ को सपोर्ट करता है । यह टूल 600 प्रकार के वौइस् वेरिएशन को प्रदान करता है ।

Midjourney AI Tool

Midjourney एक एडवांस्ड AI इमेज जनरेटर है, जिसने आने के बाद से तहलका बना दिया है जिसकी मदद से आप किसी भी प्रकार की हाई क्वालिटी इमेज को बना सकते हैं। इसके लिए आपको मिडजोर्नी के Promptआना चाहिए आप जैसा प्रांप्ट दो गए वो वैसी ही इमेज बना के देगा । यह एआई टूल आपको रियलिस्टिक इमेज बना कर देता है । हालांकि, हैं। यह एक पेड टूल है इसके एडवांस फीचर के लिए आपको पैसे खर्च करने होंगे।

Studio.d-id AI Tool

यह D-id एक बहुत ही पॉपुलर AI Tool है जिसका उपयोग Text to Video वीडियो जेनेरेट करने में इन दिनों काफी अधिक किया जा रहा है एवं इसका कार्य जानकर भी आप हैरान हो जाएंगे क्योंकि इस टूल मे मात्र Audio या फिर Text अपलोड करके उसका एक वीडियो Generate कर सकते है जिसमे Voice के हिसाब से वीडियो का Host या अवतार उसी तरीके से बात करता नजर आएगा।

इसमे वीडियो Audio या Text के आधार पर इतनी सटीकता के साथ जेनेरेट किया जाता है जिसे एक आम इंसान देखकर इसका बिल्कुल भी पता नहीं लगा सकता है की वीडियो AI द्वारा बनाया गया है। यह AI Tool उन लोगों के लिए काफी अधिक उपयोगी है जो की यूट्यूब या सोशल मीडिया पर काम करते है। यह टूल कुछ दिनों के लिए फ्री है अगर आप इसके सारे फीचर का उपयोग करना चाहते है तो इसका पेड वर्शन खरीदना होगा ।

Fliki AI Tool

इस टूल का उपयोग करके आप कुछ ही मिनट में किसी भी टेक्स्ट scripts से विडियो बना सकते हो । इस एआई टूल ने वीडियो बनाना बहुत ही आसान और फ़ास्ट कर दिया है । अपने विचार सोच और सपने को अच्छे वीडियो में कन्वर्ट कर सकते है ।

Playground AI Tool

इस टूल फ्री में हाई क्वालिटी की ऐआई इमेजेज जेनेरेट करके देता है इस टूल के द्वारा आप कोई भी इमेज या फोटो को बनवा सकते है इतना ही नहीं आप इससे पोस्टर आदि को भी बनवा सकते है । इसके फ्री प्लान में आप 500 इमेजेज बना सकते है और एडवांस फीचर के लिए आपको इसका पेड प्लान लेना होगा ।

Profile Picture AI

इस ऐआई टूल के द्वारा आप अपने सोशल मिडिया के लिए बहुत ही अच्छा सुन्दर, अट्रैक्टिव, प्रोफाइल पिक्चर बनवा सकते है वो भी कुछ ही सेकंड में ।

Fireflies.ai AI Tools
Fireflies.ai एक एआई बेस्ड टूल है स्पेशली जो meetings के दौरान Notes लेने में आपकी मदद करता है। यह एक प्रकार का AI Notetaker है जो आपकी team को voice conversations को record, transcribe, search, और analyze करने में मदद करता है। यह आपकी बातचीत को transcribe करने और summaries generate करने के लिए Natural Language Processing (NLP) का उपयोग करता है।

इस AI tool का उपयोग करके, आप अपनी meetings के summary, todo actions, questions, followup और अन्य महत्वपूर्ण metrics को आसानी से प्राप्त कर सकते हैं। Fireflies.ai को Google Meet, Zoom, Teams, Webex, Slack, Salesforce और अन्य platforms के साथ integrate किया जा सकता है। Fireflies.ai की मदद से आप अपनी meetings के नोट्स और फाइल्स को सुरक्षित, संगठित, और सहयोगी बना सकते हैं। यह tool उन लोगों के लिए अविश्वसनीय रूप से मददगार है जो कई बैठकों में भाग लेते हैं और तो दो लिस्ट और फॉलो उप पर नज़र रखना चाहते हैं।

Synthesia AI Tool

यह एक आई बेस्ड वीडियो मेकर टूल है इस टूल की मदद से एआई जनरेटेड वीडियो कुछ ही मिनट में बना सकते हैं। यह टूल आपके टेक्स्ट को वीडियो में कन्वर्ट करके दे देता है इसके लिए आपको अपनी टेक्स्ट स्क्रिप्ट अपलोड करनी होगी। इसके बाद आपको यह टूल एआई एंकर के साथ बोलता हुआ वीडियो बना कर दे देता है जो आपने स्क्रिप्ट दी थी वो ही ये एआई एंकर बोलेगा । हालांकि, आप कुछ समय के लिए लिमिटेड फीचर के साथ आप इसका फ्री में उपयोग कर सकते है है। लेकिन, इसके एडवांस फीचर का उपयोग करने के लिए आपको इसका पेड वर्शन लेना होगा ।

Anime AI Tool
आज कल अनिमे Animeai स्टाइल काफी पॉपुलर है अगर आप अनिमे स्टाइल के करैक्टर और दृश्य को बनाना चाहते है यह आपके पिक्चर से अवतार जेनेरेट करने के काम में आता है । Anime AI एक AI-powered tool है जो users को anime-style के characters और scenes को generate करने में मदद करता है। यह आपकी photo को अपने पसंदीदा anime hero के रूप में बदल देता है। आप किसी भी famous anime series जैसे Naruto या Demon Slayer के साथ अपना anime-style character art पाने के लिए इस AI tool का use कर सकते हैं। यह मौजूदा anime artwork से एनालिसिस और सीखने के लिए एक Neural Network का उपयोग करता है।

Tome.app AI Tool

Tome.app एक एआई बेस्ड ऐसा tool है जो AI (Artificial Intelligence) का उपयोग करके Storytelling Format में Presentations बनाता है। इस टूल का उपयोग बहुत ज्यादा Story based Animation बनाने में किये जाता है इसका उपयोग beautiful इंटरैक्टिव slidesबनाने के लिए natural language processing (NLP) का उपयोग करता है। यह आपकी presentation को और अधिक आकर्षक बनाने के लिए images और animations को add भी कर सकते है ।

इसको करने के लिए आपको सिर्फ एक Prompt ai text command लिखना होता है, और Tome.app tool आपके लिए पूरी Narratives story Generate कर देता है। इस tool में आपको Audio-to-Text Descriptions की सुविधा भी है, जिससे आप अपनी बात को Tool में Dictate या बोलकर कर सकते हैं।

Murf AI Tool

यह एक बहुत ही बढ़िया टेक्स्ट तो वॉइस स्पीच जनरेटर ऐआई टूल है। इस टूल के मदद से आप वॉयस ओवर जनरेट कर सकते है । इस ऐआई टूल की मदद से आप सिर्फ टेक्सट लिख कर अपने लिए वॉयस ओवर जनरेट कर सकते हैं। आप किसी प्रेजेंटेशन या वीडियो में वॉइस ओवर प्रदान कर सकते है । इसका फ्री वर्शन सिर्फ 10 मिनट की मुफ्त वॉयस जेनरेशन और 10 मिनट की ट्रांसक्रिप्शन प्रोवाइड करता है।

Pictory AI Tool

यदि आप बिना फेस के वीडियो बनाना चाहते है अर्थात आप विडियो बनाना चाहते है लेकिन अपना चेहरा छुपाना चाहते है तो आप यह से बहुत ही आसानी से पिक्टरीआई टूल से विडियो बनवा सकते है, आप को जिस सब्जेक्ट के ऊपर विडियो बनवाना है पहले उसकी टेक्स्ट स्क्रिप्ट लिख कर तैयार करले और उसे अपलोड करदे तो यह विडियो के साथ voice भी लगा कर दे देगा और आप इसे कही भी यूज़ कर सकते है । इन वीडियो को आप सोशल मीडिया साइट जैसे youtube ,facbook inst इत्यादि पे आप अपलोड कर सकते है ।

Copy.ai AI Tool
Copy.ai एक AI tool है जो आपको क्वालिटी कंटेंट लिखने में मदद करता है। यह आपके लेखन को analyze करने और grammar, style, आदि में सुधार करने का सुझाव देने के लिए Natural Language Processing (NLP) का उपयोग करता है। Copy.Al उन लोगों के लिए बहुत ही हेल्पफुल है जो क्वालिटी कंटेंट प्रदान करना चाहते हैं।

Copy.ai tool आपके लिए high quality content create कर सकता है। ये आपके लिए blog post, product, Product Maketing, description, social media post, आदि तरह की post लिख सकता है। Copy.ai को 100 से अधिक कॉपी प्रकारों पर काम करने के लिए trained किया गया है, जैसे hashtags, tag, captions, blogs, emails आदि।

Steve AI Tool

यह एक ऐआई बेस्ड एनिमेटेड वीडियो मेकर टूल है इस टूल के द्वारा आप एआई जनरेटेड लाइव एनीमेशन के अलग अलग प्रकार की वीडियो बना सकते हैं। चाहे आप नए हों, विशेषज्ञ हों, या पेशेवर वीडियो निर्माता हों, इस टूल की मदद से आपके वर्क को नई ऊंचाइयों तक पहुंचने में मदद करता है । यह एक पेड आई टूल है, इसके उपयोग के लिए आपको पैसे पाय करना होगा ।

Looka AI Tool

यहाँ से आप इस ऐ आई टूल के द्वारा आप बहुत अच्छा प्रोफेशनल लोगो को बना सकते है और इसे कही भी यूज़ कर सकते है ये लोगो डेवलपमेंट का सभी वर्क इस AI टूल के द्वारा किया जाएगा । लूका आपको वो सभी सुविधाएं प्रदान करता है जो की कोई बढ़िया लोगो बनाने के लिए जरूरी है इस से आप अपने ब्रांड के लिए आप हाई क्वालिटी का लोगो बना सकते है । साथ ही साथ यह 100से ज्यादा प्रे डिज़ाइन लोगो प्रदान करता है जिनका उपयोग करके आप लोगो डिज़ाइन कर सकते है ।

Jasper AI Tool

यह एक बेस्ट राइटिंग ऐआई टूल है , यह टूल किसी भी प्रकार के कंटेंट लिखके देता है, यह आपके बिज़नेस को बढ़ने के लिए मार्केटिंग कंटेंट भी लिख सकता है । आप किसी भी प्रकार का ब्लॉग, ईमेल, वेबसाइट कंटेंट लिख सकते है आप कंटेंट लिख रहे है तो यह टूल आपको मदद करेगा, इस टूल का उपयोग हम कुछ समय के लिए लिमिटेड फीचर के साथ फ्री में उपयोग कर सकते है उसके बाद हमे इसका पेड वर्शन या प्रीमियम वर्शन अर्थात इसके उपयोग के लिए आपको पैसा देना होगा ।

Briefly AI Tools

जैसा की नाम ही सजेस्ट कर रहा है की Briefly AI टूल को मीटिंग की समरी प्रोवाइड करता है और मीटिंग वर्क को आसान बनाने के लिए डिजाइन किया गया है। यह टूल मीटिंग के बाद यूजर्स की जरूरी नोट्स और एक्शन लिस्ट,फ़ॉलोअप, मीटिंग इनसाइट बनाने में मदद करता है। साथ ही साथ ये इनकी समरी भी प्रोवाइड करता है इसके अलावा, इस चैटबॉट में रिपोर्ट और इनवेस्टमेंट मेमो तैयार करने की भी सुविधा मिलती है।

Slides AI Tool

अगर आप को कंप्यूटर प्रेजेंटेशन बार बार बनाने पडते है तो यह टूल आपके लिए बहुत बढ़िया है । इस ऐआई टूल की मदद से लंबी प्रेसेंटेशन को जल्दी ही बनाया जा सकता है। इस एआई टूल की मदद से आप घंटो का प्रेजेंटेशन सिर्फ कुछ मिनटों में बना सकते हैं।

Elevenlabs AI Tool

यह टूल आपको ऐ आई जनरेटेड वौइस् बना कर देता है यह ऐ आई टूल आप जो भी टेक्स्ट लिखेंगे उसको वॉइस में कन्वर्ट करके आपको देता है , इसमें आप को विभिन्न प्रकार की वौइस् वेरिएशन प्रदान की गई है । यह टेक्स्ट से उस सिलेक्टेड वौइस्वौ के प्रकार की आवाज में वॉइस बना कते है , यानि की text to audio converter , यह ढेर सारी भाषा को सपोर्ट करता है , इसका उपयोग करने केलिए elevanlabs की वेबसाइट में जाना होगा , और आपको आवाज सेलेक्ट करके टेक्स्ट लिखना होगा , उसके बाद यह ai tool अपने आप ही टेक्स्ट को वोइस में कन्वर्ट कर देगा ।

Codium AI Tool

अगर आप एक कोडर या सॉफ्टवेयर डेवलपर है और अपनी परफॉरमेंस बढ़ाने के लिए एक ऐआई टूल को सर्च कर रहे है तो ये ऐआई टूल बहुत बढ़िया है इस टूल की मदद से आप हाई क्वालिटी की एरर फ्री कोडिंग करवा सकते है और यह indivisual के लिए तरह से फ्री है और आप इसको फ्री में यूज़ कर सकते है ।

Evolv AI Tool


Evolv एआई पहला एआई बेस्ड टूल यूजर को उसके अनुभव और स्किल के आधार पर फ्लिटर करके मार्केटिंग क्षेत्र का बेस्ट कंटेंट दिखाता है। यह एक प्लेटफार्म है जो आपको मार्केटिंग के लिए नए नए आईडीया और टेस्टिंग प्रदान करता है जिससे आपको बेहतर रिजल्ट मिलते है साथ ही साथ ये वो कंटेंट होते हैं, जिन्हें ग्लोबल लेवल पर बेहतर रेटिंग मिली होती है।

SlackGPT AI Tool


स्लैक जीपीटी एक फ्यूचर गेनेरेटिवे एआई है यह कई साड़ी विशेषताओं के साथ आता है जैसे की यह यूजर्स के कंटेंट को ड्राफ्ट करने में मदद करता है। इसके अलावा, यह कन्वर्सेशन को समराइज करने के साथ कंटेंट को इम्प्रूव भी सुधारता है। ये कंटेंट की लैंग्वेज को सिंपल या हाई क्वालिटी का भी बनता है साथ ही साथ इसकी टोन भी इम्प्रूव करता है कंपनी का मानना है कि इस टूल के इस्तेमाल से यूजर तेजी से काम कर सकेंगे। इससे उनकी कम्युनिकेशन बेहतर होगी।

Wowto AI Tool

वाओटो टूल आपके पॉवरपॉइंट प्रेजेंटेशन को वीडियो में कन्वर्ट करने के काम आता है । इस AI टूल के द्वारा आप विदेड़ो ट्रेनिंग प्रेजेंटेशन भी बना सकते है। इस ऐआई टूल से आप मुलती लैंग्वेज ट्रेनिंग वीडियो बना सकते है । यह टूल पावरपॉइंट नोट्स ऑटोमेटिकली एआई वॉयस ओवर में परिवर्तित हो जाते हैं। यह टूल कॉर्पोरेट कर्मचारी प्रशिक्षण के लिए बेस्ट टूल है ।

Krisp AI Tool
Krisp.ai एक ऐसा एआई टूल है है जो आपकी कम्युनिकेशन को नॉइज़ फ्री बनता है यह noise cancellation की सेवा प्रदान करता है। यह टूल अनवांटेड किसी भी आवाज या नॉइस को कैंसिल कर देता है, यह tool विशेषकर Corporate जगत के लिए बहुत उपयोगी है, जहां clear communication की जरूरत होती है। यह आपके online meetings की voice quality को improve कर सकता हैं। इस AI tool की मदद से आप अपने calls से background noise, echo और दूसरे लोगों की आवाज़ को हटा सकते हैं और सिर्फ अपनी आवाज़ को clear कर सकते हैं।

यह tool आपको अपने calls की insights भी देता हैं जिससे आप अपनी communication skills को बेहतर बना सकते हैं। यह tool किसी भी device, headset, microphone या speaker के साथ काम करता हैं और किसी भी online communication solution के साथ कम्पेटिबल हैं। आप इसे Google Meet, Zoom आदि किसी भी application के साथ use कर सकते हैं।

Opus Clip AI Tool

Opus Clip एक एआई जनरेटिव वीडियो टूल है, जिसके जरिए यूजर एक क्लिक में लॉन्ग-वीडियो को हाई-क्वालिटी वाली छोटी छोटी वायरल क्लिप में बदल सकते हैं। यह एक बड़ी वीडियो को हाई क्वालिटी शार्ट क्लिप में बदलने के काम आता है । इन शॉर्ट क्लिप को इंस्टाग्राम, फेसबुक और यूट्यूब शॉर्ट्स जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर भी किया जा सकता है। Opus Clip कंपनी का का मानना है कि इस टूल की मदद से यूजर अपनी सोशल मीडिया रीच को भी बढ़ सकते हैं।

LeiaPix Converter AI Tool
LeiaPix Converter एक AI tool है यह आपकी 2D images को 3D GIFs में बदलने के लिए किया जाता है साथ ही साथ आपको 3D GIF बनाने में मदद करता है। यह 2D images को 3D GIFs में बदलने के लिए Machine Learning का उपयोग करता है, जिसे 3D कम्पेटिबल चश्मे से देखा जा सकता है। इस AI tool की मदद से आप अपने 3D content को share कर सकते हैं, और दूसरे creators से connect हो सकते हैं। LeiaPix Converter अविश्वसनीय रूप से users के अनुकूल है, और इसके design भी unique और attractive हैं।

Sound Raw AI Tool

दोस्तों अगर आप म्यूजिक बनाते है और अपने काम को आसान और यूनिक पॉपुलर म्यूजिक बनाने के लिए एक एआई टूल को सर्च कर रहे है जो की म्यूजिक बना कर दे सके तो Sound Raw AI Tool आपके लिए ही बना है । यह टूल का प्लगइन प्रीमियर प्रो और गूगल क्रोम के साथ कम्पेटिबल भी है । एक फ्री टूल है लेकिन इसको उसे करने से पहले इसकी मेम्बरशिप लेनी जरूरी होती है साउंड रॉ म्यूजिक जनरेट करने के लिए एक बहुत ही बढ़िया एआई है जो की आपको यूनिक म्यूजिक जेनेरेट कर के देता है ।

FAQ 

AI Tools क्या हैं?
यह टूल AI बेस्ड होते है और machine learning algorithms के उपयोग करके डेटा का एनालिसिस और प्रोसेस करते है इन डाटा के अनुसार बढ़िया रिजल्ट देता है और इन टूल्स के उपयोग से हमारा काम आसानी से हो जाता है इस से टाइम और समय बचेगा है।

सबसे पावरफुल एआई टूल कौन कौन से है ?
इन सभी एआई टूल में सबसे ज्यादा पावरफुल GTP ३ और गूगल बार्ड है है जो चातगप्त को ओपन एआई द्वारा बनाया गया है और बार्ड को गूगल बार्ड ने बनाया है ।

सबसे पावरफुल एआई टूल कौन कौन से है ?
इन सभी एआई टूल में सबसे ज्यादा पावरफुल GTP ३ और गूगल बार्ड है है जो चातगप्त को ओपन एआई द्वारा बनाया गया है और बार्ड को गूगल बार्ड ने बनाया है ।

क्या एआई टूल फ्री होते हैं?
सभी प्रकार के टूल फ्री नहीं होते कुछ पेड होते है और कुछ फ्री है, कुछ टूल फ्री ट्रायल के लिए दिए होते है 7 दिन के लिए उतने दिनों के लिए वो फ्री होता है ।

कौन सा पॉपुलर एआई टूल जो कोई भी इमेज बना सकता है
इमेज जनरेटेड टूल्स बहुत सारे है पर Midjourney टूल बहुत पॉपुलर है ।

इन एआई टूल्स को भी देखे –

Top AI tools list In Hindi – इस article में हमने अलग अलग प्रकार के जैसे टेक्स्ट तो वौइस् कनवर्टर, इमेज जनरेटर, स्लाइड तो वीडियो आदि उपयोगी AI tools के बारे में जाना और कैसे वो आपकी परफॉरमेंस और क्वालिटी को बढ़ने में योगदान दे रहे हैं। यह AI tools हमें विभिन्न प्रकार के unique features provide करते हैं जिससे हम बेहतर परिणाम प्राप्त कर सकते हैं। इन AI tools का उपयोग करके हम अपनी, उत्पादकता और बिज़नेस को बढ़ा सकते हैं ।

हम आशा करते हैं कि आपको हमारा 15 TOP AI Tools list Article पसंद आया होगा और आपका ज्ञान वर्धन हुआ होगा आपको कुछ नए नए AItoolsजानने को मिला होगा। अगर आपको यह article अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों और फॅमिली के साथ share जरूर करें और अगर आपके पास कोई सवाल या सुझाव हो तो उसे comment करें। धन्यवाद!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *