दोस्तों क्या आप जानना चाहते है की वेब होस्टिंग क्या है (What is Web Hosting in Hindi), वेब होस्टिंग कितने प्रकार की होती है ? वेब होस्टिंग क्यों जरूरी है ? एक अच्छी वेबहोस्टिंग क्या होती है ? हमे कौनसी वेबहोस्टिंग खरीदीं चाहिए ?
इस आर्टिकल में आपके सभी प्रश्नो के उत्तर मिल जायेंगे तो इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े किन्तु वेब होस्टिंग को जानने से पहले वेब डिजाइनिंग क्या है , डोमेन क्या है और वेबसाइट क्या है इसको भी जाने ।

वेब होस्टिंग क्या है – What is web hosting in Hindi

What is Web Hosting in Hindi: वेब होस्टिंग या होस्टिंग या वेबसाइट होस्टिंग के रूप में भी जाना जाता है। वेब होस्टिंग एक ऑनलाइन सर्विस है जिसमे आप पनी वेबसाइट फ़ाइलों को इंटरनेट पर प्रकाशित कर सकते है।

एक बढ़िया और रेपुटेड वेबसाइट होस्टिंग होना बहुत जरूरी है ताकि आपकी वेबसाइट की स्पीड बढ़िया रहे और बिना रुके सेवा प्रदान कर सके। और आपकी वेबसाइट के विजिटर उससे बिना किसी व्यवधान के इनफार्मेशन प्राप्त कर सके।

वेब होस्टिंग क्यों जरूरी है – Webhosting Kyo Jaroori Hai

“वेब होस्टिंग” या “होस्टिंग” या “वेबसाइट होस्टिंग” का अर्थ किसी वेबसाइट की डाटा और फाइल्स के लिए वेब सर्वर पर स्टोरेज स्थान प्रदान करना है । जिसको की कोई विजिटर या यूजर इंटरनेट के माध्यम से ऑनलाइन देखने के लिए उपलब्ध वेबसाइट (कोड, चित्र, टेक्स्ट, विडीओ आदि) को देख सकता है और जानकारी प्राप्त कर सकता है। आमतौर पर, होस्टिंग ऑनलाइन सामग्री को स्टोर करने के लिए एक सुरक्षित स्थान प्रदान करती है।

आपको अपने वेबसाइट के डेटा को इंटरनेट में स्टोर करने और एक्सेस प्रदान करने के लिए, अपनी वेबसाइट को बिना रुके अच्छे से चलाने के लिए, वेबसाइट को सही ढंग से काम करने, आपको प्राप्त होने वाले सभी ट्रैफ़िक को संभालने और सभी सर्च इंजन के सर्च रिजल्ट में आने के लिए वेब होस्टिंग बहुत ही जरूरी है।

वेब होस्टिंग के प्रकार – Types Of Webhosting

वैसे तो होस्टिंग के कई प्रकार होते हैं लेकिन मुख्य रूप से होस्टिंग 5 प्रकार की होती है जो सबसे अधिक उपयोग की जाती हैं Web Hosting Provider निम्न प्रकार की Web Hosting Services Provide करते है-

1. Shared Server Hosting
2. Virtual Private Server (VPS) Hosting
3. Dedicated Server Hosting
4. Cloud Hosting
5. WordPress Hosting

1. Shared Server Hosting

जैसा की नाम से ही स्पष्ट है Shared Hosting में एक कामन होस्टिंग स्पेस होता है जिसे हम अलग अलग वेबसाइट द्वारा Share करते है इसलिए इससे Shared Web Hosting भी कहते है।

ये होस्टिंग एक होस्टल में रहने वाले स्टूडेंट के समान है जिस प्रकार आप होस्टल में बहुत लोगो के साथ अपने रहने का स्थान ओर रूम शेर करते है उससी प्रकार इस प्रकार की होस्टिंग में आप एक सर्वर पर बहुत सारी वेबसाइट होस्ट करते है और उनको एक कामन स्पेस प्रवाइड करते है।

Shared Web Hosting सर्वर में सभी वेबसाइट को विभिन्ना रीसोर्स जैसे WebSpace, CPU, RAM को सभी वेबसाइट के साथ Share करके उसे करना पड़ता है।

इस प्रकार की होस्टिंग की कॉस्ट चीप होती है किंतु इसकी की स्पीड काफ़ी स्लो होती है यह होस्टिंग स्माल वेबसाइट और जिनका ट्रैफिक ज्यादा न हो के लिए बढ़िया होती है

अगर आपके पास लिमिटेड बजट है तो स्टार्टअप के लिए इसको आप शेयर्ड होस्टिंग का उपयोग कर सकते है। यह वेबसाइट लिमिटेड ट्रॅफिक पर अच्छे से काम करती है जैसे ही ट्रैफिक ओर विज़िटर ज़्यादा होते है इनकी परफॉरमेंस डाउन होने लगती है क्यो की सारे Resourcesअन्य वेबसाइट द्वारा शेयर्ड होते है।

2. Virtual Private Server Hosting -VPS

VPS Hosting एक प्रकार एक फ्लैट में रहने के समान है जहां आप भले ही आप अपने अपने फ्लैट में रहते हो मगर अपने गेट सबके साथ शेयर करते है। सभी के अपने अपने दरवाजे होने के कारण सभी को अपनी प्राइवसी मिलती है।

VPS Hosting Virtualization Technique का प्रयोग करती है जिसके द्वारा एक फिज़िकल सर्वर को वर्चूयली अलग अलग सर्वर में पारटिशन किया जाता है। एक ही सर्वर पर होते हुए भी बाकी वेबसाइट आपके हिस्से के वेब स्पेस और संसाधानो का उपयोग नही कर पाती है इस कारण ये होस्टिंग आपको प्राइवसी और सेक्यूरिटी और परफॉरमेंस प्रदान करती है।

अगर आप कम कॉस्ट में डेडिकेटेड सर्वर की स्पेशल फेसिलिटी का लाभ उठना चाहते है तो VPS Hosting होस्टिंग को सेलेक्ट करे।

3. Dedicated Server Hosting

Dedicated Hosting एक बंगले में रहने के समान है जहा आप के पास पूरा कंट्रोल तो है पर आप सब रख रखाव का खर्चा भी स्वयं ही उठाते है ।

डेडिकेटेड सर्वर होस्टिंग आपको अपने सर्वर पर पूरा कंट्रोल देती है जहा आपको manage के लिए रूट एक्सेस प्रदान किए जाता है ।

एक और खास बात इस होस्टिंग में आपके सर्वर और रीसोर्स का उसे दूसरो के लिए रिस्ट्रिक्टेड होता है उन्हे सिर्फ़ आप ही अपनी वेबसाइट के लिए उपयोग में ले सकते है इसलिए डेडिकेटेड होस्टिंग में सेक्यूरिटी हाइयेस्ट होता है।

डेडिकेटेड होस्टिंग में परफॉरमेंस हाइ होती है इसमे हाइ सेक्यूरिटी और हाइ कंट्रोल प्रवाइड करता है ये डेडिकेटेड होस्टिंग की सबसे बड़ी विशेषताए है जिससे E-कॉमर्स, सेन्सिटिव डाटा वाली वेबसाइट डेडिकेटेड होस्टिंग ही उपयोग करती है । बड़े डेटबेस, ज़्यादा ट्रॅफिक वाली वेबसाइट के लिए डेडिकेटेड होस्टिंग आइडीयल मानी जाती है ।

4. Cloud Hosting

Cloud Hosting क्लाउड होस्टिंग इस समय वेबहोस्टिंग का सबसे बेहतर और पॉपुलर तरीका है और आज कल क्लाउड वेबहोस्टिंग ही ज़्यादा चल रही है । इसमे वेबसाइट का down time ना के बराबर होता है । इसमे वेबहोस्टिंग प्रवाइडर आपको सर्वर का एक क्लस्टर प्रदान करता है और आपकी फाइल्स और रेसॉर्सेस की कॉपी उन सर्वर्स पर बना दी जाती है

क्लाउड होस्टिंग में क्लाउड सर्वर मल्टिपल लोकेशन में रखे जाते है जहा आपकी वेबसाइट की कॉपी बना दी जाती है। अगर कोई क्लाउड सर्वर किसी कारण वस आपको सर्विस देने में सक्षम नही है तो आपकी साइट का सारा ट्रॅफिक दूसरे क्लाउड सर्वर पर ऑटोमॅटिकली भेज दिया जाता है।

क्लाउड होस्टिंग के अनेक फायदे है – एक सर्वर फ़ैल होने की स्थिति में भी आपके कस्टमर की सर्वीसज़ पर कोई आसार नही पड़ेगा, क्यों की आप इस सर्वर का ट्रैफिक दूसरे सर्वर पर रेडिरेक्ट कर सकते है। ये एक अफोर्डबल होस्टिंग होती है क्यो की आप केवल उन रिसोर्सस के लिए पे करते है जिनका आप उपयोग करते है। ये VPS से ज़्यादा स्कालबल होता है ।

5. WordPress Hosting

WordPress Hosting एक प्रकार की शेर्ड होस्टिंग ही होती है जिसको मुख्यतः वर्डप्रेस साइट्स के लिए ही बनाया गया है। इसमे आपका सर्वर WordPress के लिए ही कन्फिगर किया जाता है और साइट के साथ पहले से ही ज़रूरी प्लुगीन जिससे वेबसाइट सेक्यूर बने कॅशिंग में हेल्प हो दे दिए जाते है। वर्डप्रेस होस्टिंग के साथ वॉर्डप्रेसस टूलकिट, सो टूलकिट जैसे इंपॉर्टेंट टूल्स दिए जाते है

ये होस्टिंग वर्डप्रेस के लिए स्पेशल फेसिलिटी प्रवाइड करती है इससे इस होस्टिंग में वर्डप्रेस साइट को अत्यधिक स्पीड मिलती है और आप अपनी वेबसाइट का मैनेजमेंट अच्छे से कर सकते है।

वेब होस्टिंग कैसे काम करती है – How Hosting works ?

Web Hosting सर्विस आपकी वेबसाइट की सभी फाइल्स को Web Server पर स्टोर कर देती है। जब कोई विजिटर आपकी वेबसाइट तक पहुचने के लिए उसका Web Address www.websitename.com या URL अपने ब्राउज़र में लिखता है तब ये रिक्वेस्ट वेब सर्वर तक पहुचती है और इस रिक्वेस्ट को वेबसेरवेर स्वीकार करते हुए उसके कंप्यूटर से आपकी वेबसाइट फाइल्स की एक कॉपी पहुचा देती है जिसके कारण यूज़र के कंप्यूटर पर आपकी वेबसाइट खुल जाती है और आपकी वेबसाइट के विजिटर को वेबसाइट के कंटेंट को देख सकते है ।

वेब होस्टिंग के लाभ -Advantages of Web Hosting


वेब होस्टिंग के कई सारे लाभ है यहाँ हम केवल सबसे ज्यादा महत्त्वपूर्ण लाभों को ही बता रहे है जो की निम्न प्रकार के है –

  • वेब होस्टिंग वेबसाइट के परफॉरमेंस को बढ़िया करती है।
  • वेब होस्टिंग आपकी वेबसाइट की सभी फाइल और डाटा का प्रबंधन प्रदान करता है।
  • किसी भी वेबसाइट को ऑनलाइन होस्ट करना आसान है।
  • सर्वश्रेष्ठ वेब होस्टिंग वेबसाइट को हैकिंग मैलवेयर वायरस से सुरक्षा प्रदान करती है।
  • बेस्ट वेब होस्टिंग SEO में मदद करती है।
  • इससे बहुत कम या कोई वेबसाइट क्रैश नहीं होती है।
  • अगर आप होस्टिंग खरीदते हैं तो आपको तकनीकी ज्ञान की आवश्यकता नहीं है।
  • एक होस्टिंग से दूसरी होस्टिंग में स्विच करना भी बहुत ही आसान है।

कौन सी वेबहोस्टिंग ख़रीदे – How To Buy Web Hosting

आज कल होस्टिंग मार्किट में बहुत सारे जैसे Hostgator, Godaddy, Bluehost, Siteground Hostinger etc. Web Hosting Providers है इनमे से बेस्ट वेब होस्टिंग कंपनी को चुनना तोड़ा कठिन है लेकिन अगर आप कुछ मुख्या फॅक्टर को ध्यान रखते हुए Selection करे तो आप बड़ी आसानी से बेस्ट वेब होस्टिंग प्रवाइडर का Selection कर सकते है ।

वेबसोटिंग प्रवाइडर अलग अलग प्रकार की वेबहोस्टिंग प्रवाइड करते है ये आपकी वेबसाइट की रिक्वाइर्मेंट और आपकी वेबसाइट पर आने वाले ट्रॅफिक पर डिपेंड करता है की आप को कौनसी वेबहोस्टिंग लेनी चाहिए।

वेब होस्टिंग लेने से पहले नीचे दिए गये निम्ना फाक्टरो और मुख्या बातो को जान लेना आती आवश्यक है। जिससे आपकी वेबसाइट की परफॉरमेंस पर इफ़ेक्ट पड़ता है –

अपनी वेबसाइट की रिक्वाइर्मेंट को जानना अगर आप ने अभी अभी न्यू वेबसाइट स्टार्ट की है तो तो कोई भी बेसिक होस्टिंग प्लान से स्टार्ट कर सकते हो जैसे जैसे आपका ट्रॅफिक बढ़ेगा आप दूसेरी होस्टिंग प्लान ओर प्रवाइडर पर स्विच कर सकते हो।

  • Webhsoting Package की कॉस्ट .
  • Webhosting Space कितना मिल रहा है
  • Web Hosting की Band Width कितनी है
  • Free Value Added Services
  • Webhosting Provider का Support सपोर्ट कैसा है
  • Webhosting Provider की Repotation In the market कैसी है
  • Webhsoting provider के लिए पुराने कस्टमर का रिव्यु कैसा है

अगर आप इन सब बातो का ध्यान होस्टिंग खरीदते समय रखोगे तो आप एक बेस्ट होस्टिंग खरीद सकते हो । अगर आपके होस्टिंग से संबंधित कोई प्रश्न है जिनका आप आन्सर जानना चाहते हो तो कृपया कॉमेंट करे।

अधिक जानकारी के लिए इन्हे भी पढ़े –

By hindituts

नमस्कार, मैं हर्षवर्धन सिंह hindituts.com का Technical Author & Founder हूँ। मैं कंप्यूटर, मोबाइल, कोडिंग और टेक्नोलॉजी में रूचि रखता हूँ साथ ही इससे सम्बंधित जो भी जानकारियां मेरे पास है वो मैं इस ब्लॉग वेबसाइट के माध्यम से बहुत ही आसान भाषा में आप सभी तक पहुँचा रहा हूँ। आप सभी के सहयोग से मेरा ब्लॉग दिन-प्रतिदिन पॉपुलर होता जा रहा है इसके लिए मैं आप सभी का आभार व्यक्त करता हूँ। इसके अलावा आप सभी से निवेदन है की आगे भी आपलोग इसी तरह सहयोग बनाये रखें । धन्यवाद !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *