HTML Tag List In Hindi – Html टैग लिस्ट इन हिंदी

HTML (HyperText मार्कअप) लैंग्वेज कलेक्शन ऑफ़ टैग है। किसी भी वेबपेज को बनाने के लिए हटम्ल tag के द्वारा webpage के बेसिक स्ट्रक्टरए को design किया जाता है। उसमे कलर और स्पेसिंग लुक और फील के लिए css का उपयोग किया जाता है। अगर आप run time डायनामिक इफ़ेक्ट एनीमेशन लगाना चाहते है तो javascript or Jquery का उपयोग किया जाता है।

HTML Tag को हमेशा angle bracket के अन्दर लिखा जाता है। HTML की development और विकास के के साथ-साथ नए नए की जरूरत पड़ी तो HTML tags भी बढ़ते चले गए हैं और अलग अलग function के लिए अलग-अलग tag HTML में दिए गए है।

यह tag दो प्रकार के होते हैं, Pair tag और Singular tag.

सिंगुलर टैग Singular Tag- इन टैग का कोई एन्ड नहीं दिया गया है केवल आपको एक ही टैग लिखना है

<br/>, <hr/>.

पेअर टैग Pair Tag- इसमें स्टार्टिंग और क्लोजिंग टैग दिए रहते है

<head>…</head>, <form>…</form>

यदि आप एक अच्छा web developer बनना चाहते हैं, तो HTML तो आपको जरूर आना चाहिए । उसके लिए नीचे दिए गए tags को भी याद रखना होगा। यहां हम ने useful common html tags in Hindi की list बनाई है जिससे आपको html tags सीखने में आसानी होगी।

Common HTML Tags List in Hindi

TagDescription
<!doctype>Document Type को Define करने के लिए
<–..…–>Comment Tag को source code के बारे में describe करने के लिए किया जाता है.
<html>HTML document को Define करने के लिए
<head>HTML document के header section को परिभाषित करता है.
<title>HTML document का Title Define करने के लिए.
<body>HTML document की Body को Define करता है.
<style>HTML में Style Information को Define किया जाता है.
<H1>to<H6>HTML में H1 से H6 Level तक Headings बनाने के लिए.
<p>Paragraph बनाने के लिए किया जाता है.
<hr>इस tag से Horizontal Line को Define किया जाता है.
<br>(Break) Single Line Break देने के लिए उपयोग किया जाता है.
<span>Document का section को Define करने के लिए.
<div>(Division) Document में अलग-अलग Sections को Define करने के लिए.
<a>Anchor Element का उपयोग Hyperlink बनाने के लिए किया जाता है.
<link>External Document को HTML Document से link करने के लिए.
<meta>Document का Meta Data Define करने के लिए.
<img>Image को Define किया जाता है.
<map>Image-Map को Define करने के लिए.
<area>Image-Map में एक विशेष Area को Define करने के लिए.
<base>Related URLs के लिए एक Base URL Define करने के लिए.
<script>Client side Script को Define किया जाता है.
<nonscript>इसके द्वारा Alternet Content को लिखा जाता है, जो Script को Support नहीं करते है.
<frame>Document में Frames को Define किया जाता है.
<frameset>Frameset को Define किया जाता है.
<noframes>इसके द्वारा Alternet Content को लिखा जाता है, जो Frames को Support नहीं करते है.
<iframe>Inline Frame को Define किया जाता है.

HTML Formatting Tags

TagDescription
<abbr>Abbreviation को Define किया जाता है.
<b>Text को Bold करने के लिए.
<big>Big Element से Text को Normal Size से बडा करने के लिए.
<blockquote>Text को Quote करने के लिए.
<center>Element को center position पर लाने के लिए.
<code>Computer code को define करता है.
<del>Text जिसे किसी document से हटा दिया गया है.
<font>Text का Font, Color और Size Define करने के लिए.
<em>Text को Emphasized किया जाता है.
<i>Text को Italic करने के लिए.
<ins>(Insert) Delete किए गए Text की जगह पर लिखे गए Text को Define किया जाता है.
<mark>Text को Highlight किया जाता है.
<pre>Preformatted Text को Define किया जाता है.
<q>Quote करने के लिए.
<small>Text को Normal Size से छोटा दिखाने के लिए.
<strike>Text के बिच में एक Line (strikethrough) करने के लिए .
<strong>अधिक महत्वपूर्ण text पर जोर देने के लिए.
<sub>Text में Subrscript add करें (H2)
<sup>Text में Superscript add करें (X2)
<u>(Underline) Text को Underline करने के लिए.

List Tags in HTML

TagDescription
<ol>Order List Element द्वारा Number या Order Lists बनाई जाती है.
<ul>Unorder List Element द्वारा Bullet Lists बनाई जाती है.
<li>List में लिखे जाने वाले Data को Define किया जाता है.
<dl>Definition Lists को Define करने के लिए.
<dd>Definition Terms के Description को Define किया जाता है.
<dt>Definition Term को Define किया जाता है.

Table Tags in HTML

TagDescription
<table>Table को Define किया जाता है.
<caption>Table Caption यानि शीर्षक Define करने के लिए.
<th>Table Header यानि Cells को Define करने के लिए.
<tr>Table Row को Define किया जाता है.
<td>Table Data को Define किया जाता है.
<thead>Header Content का Group बनाने के लिए.
<tbody>Body Content को Group किया जाता है.
<tfoot>Footer Content को Group किया जाता है.

दोस्तों आशा करता हूँ ऊपर दिए गए HTML Tag List In Hindi आपको सीखने और याद करने में हेल्प करेंगे। आप इन टैग का जितना उपयोग और प्रैक्टिस करेंगे उतना ही आपको याद होगा।

ज्यादा जानकारी के लिए इन्हे भी पढ़े –

By hindituts

नमस्कार, मैं हर्षवर्धन सिंह hindituts.com का Technical Author & Founder हूँ। मैं कंप्यूटर, मोबाइल, कोडिंग और टेक्नोलॉजी में रूचि रखता हूँ साथ ही इससे सम्बंधित जो भी जानकारियां मेरे पास है वो मैं इस ब्लॉग वेबसाइट के माध्यम से बहुत ही आसान भाषा में आप सभी तक पहुँचा रहा हूँ। आप सभी के सहयोग से मेरा ब्लॉग दिन-प्रतिदिन पॉपुलर होता जा रहा है इसके लिए मैं आप सभी का आभार व्यक्त करता हूँ। इसके अलावा आप सभी से निवेदन है की आगे भी आपलोग इसी तरह सहयोग बनाये रखें । धन्यवाद !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *