दोस्तों पूरे देश और दुनिया में कोविद-19 के कारण लॉक डाउन हुआ है। जिसके कारण सभी स्कूल कॉलेज और ऑफिस बंद है सभी एम्प्लॉएंस घर से ही काम कर रहे है वर्क फ्रॉम होम कर रहे है।

स्कूल और कॉलेज के स्टूडेंट भी घर बैठे वीडियो कन्फेरेनिंग के द्वारा लगने वाली ऑनलाइन क्लासेज से पढाई कर रहे है।

कोविद-19 के कारण लगने वाले लोक डाउन के कारन वीडियो कन्फेरेनिंग ऐप की डिमांड बहुत बढ़ गयी है इसी बढ़ती हुए डिमांड को देखते हुए जिओ कंपनी ने जिओ मीट वीडियो कन्फेरेनिंग ऐप लांच किया है।

जिओमीट क्या है – वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग ऐप है जो एंड्राइड IOS और विंडोज सभी प्लेटफार्म के लिए अवेलेबल है। इस ऐप में यूजर को बहुत सारे नए फीचर्स देखने को मिलेंगे उदाहरण के लिए – सचेंडुलिंग मीटिंग्स स्क्रीन शेयरिंग इत्यादि।

जिओमीट ऐप में आपको गूगल मीट और ज़ूम एप्लीकेशन के जैसे फीचर मिलेंगे इन सभी वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग ऐप में 15-20 लोगो के साथ ही वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग कर सकते ह। अगर आपके पास इनसे ज्यादा पार्टिसिपेंट है तो आपको पेड प्रीमियम ऐप लेना पड़ता है। लेकिन जिओ मीट मीट में ऐसा कुछ नहीं है आप फ्री में 100 पार्टिसिपेंट के साथ वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग कर सकते है।

जिओमीट ऐप के मुख्या फीचर क्या है

  • जिओमीट में User फ्री ऑफ़ कॉस्ट १०० लोगो के साथ वीडियो कॉंफ्रेंसिंग कर सकते है।
  • जिओमीट में यूजर बिना सिग्न इन किये या किसी भी कॉन्फ्रेंस को मीटिंग आईडी और पर्सनल लिंक के द्वारा ज्वाइन कर सकते है।
  • जिओमीट वीडियो कॉन्फ्रेंस में पासवर्ड कण्ट्रोल मल्टी-डिवाइस लॉगिन सपोर्ट स्क्रीन शेयरिंग फीचर वेटिंग रूम मीटिंग्स सचेडूले फीचर को सपोर्ट करता है।
  • जिओमीट वीडियो कॉन्फ्रेंस में किसी भी प्रकार का कोई टाइम रेस्ट्रिशन नहीं है जिओमीट वीडियो कॉन्फ्रेंस में आप अपनी कॉन्फरेनस 24X7 भी कर सकते है।

जिओमीट को कैसे उपयोग करे

जिओमीट ऐप को उपयोग करना बड़ा ही आसान है। इससे उपयोग करने के लिए सबसे पहले आप गूगल प्ले स्टोर और IOS स्टोर से डाउनलोड करे।

जिओमीट डाउनलोड होने के बाद नीचे दिए गए स्टेप्स का पालन करे ।

सबसे पहले जिओमीट ऐप को अपने फ़ोन में ओपन करे जिओमीट ऐप को ओपन करने के बाद आप के स्क्रीन पर 3 ऑप्शन शो होंगे

  1. Join Meeting 2. Sign Up 3. Sign In
  2. आपको किसी ने मीटिंग कोड सेंड किया है तो आप मीटिंग ऑप्शन पर क्लिक करके मीटिंग आई डी एंटर करके वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर सकते है

जिओमीट ऐप पर अपना अकाउंट कैसे बनाये

  • जिओमीट ऐप पर अकाउंट बनाने के लिए सबसे पहले ऐप ओपन करे और Signup बटन पर क्लिक करे।
  • अपना ईमेल आई डी एंटर करे अपना फर्स्ट नाम और लास्ट नाम भर कर टर्म्स एंड कंडीशन पर टिक करे।
  • अब आपने जो ईमेल आई डी सबमिट किया था उस पर एक वेरिफिकेशन लिंक आएगा।
  • आप अपना ईमेल अकाउंट ओपन करके लिंक पर क्लिक करे आप का वेरिफिकेशन हो जायेगा।
  • अब आप आपने पासवर्ड एंटर करके कंटिन्यू पर क्लिक करे बधाई हो करीब आपका का जिओ मीट का अकाउंट बन गया है।

By hindituts

नमस्कार, मैं हर्षवर्धन सिंह hindituts.com का Technical Author & Founder हूँ। मैं कंप्यूटर, मोबाइल, कोडिंग और टेक्नोलॉजी में रूचि रखता हूँ साथ ही इससे सम्बंधित जो भी जानकारियां मेरे पास है वो मैं इस ब्लॉग वेबसाइट के माध्यम से बहुत ही आसान भाषा में आप सभी तक पहुँचा रहा हूँ। आप सभी के सहयोग से मेरा ब्लॉग दिन-प्रतिदिन पॉपुलर होता जा रहा है इसके लिए मैं आप सभी का आभार व्यक्त करता हूँ। इसके अलावा आप सभी से निवेदन है की आगे भी आपलोग इसी तरह सहयोग बनाये रखें । धन्यवाद !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *