Digital Locker Or DigiLocker

Digital Locker or DigiLocker

एक वर्चुअल और डिजिटल लॉकर है। डिजिलॉकर के यूज़र इसमे अपना Pancard, वोटर आईडी, पासपोर्ट ड्राइविंग लाइसेंस के साथ कोई भी गवर्नमेंट सर्टिफिकेट स्टोर कर सकते है। सभी स्टोर Governmentसर्टिफिकेट documentका उसे आप जहा ज़रूरत हो वंहा उपयोग कर सकते है। इसका उसे आप सरकारी और प्राइवेट कामो में कर सकते है जहा आपको इसकी ज़रूरत हो। ये डॉक्युमेंट पूरी तरह से मान्य है जैसे की ओरिज्णल डॉक्युमेंट मना गया है। डिगिलोकर को इंडियन पीयेम श्री नरेन्द्रा मोदी ने जुलाइ 2015 में लॉंच किया था। डिजिलॉकर डिजिटल इंडिया अभियान के अंतर्गत शुरू किया गया था। डिजिलॉकर में एकाउंट्स खोलने के लिए आपके पास आधार कार्ड का होना ज़रूरी है ।

डिजी लॉकर द्वारा जारी होने वाले डॉक्यूमेंट ?

डिजी लॉकर ऐप पर देश की सभी जानी मानी संस्थाओ को जोड़ा गया है कर दिनों दिन इनकी संख्या बढ़ रही है। वैसे तो अभी तक 22 केंद्रीय संस्थान, सभी 36 राज्य और केंद्र शासित प्रदेश, 55 शैक्षणिक संस्थान, 22 बैंकिंग और बीमा संस्थान, 6 स्वास्थ्य संस्थान और 10 अन्य संस्थान को अभी तक जोड़ा गया है। आप इन सभी संस्थानों की लिस्ट को डिजी लॉकर के होम पेज पर देख सकते हैं।

आप डिजी लॉकर से केवल इन संस्थान के ही डॉक्यूमेंट को जारी कर सकते हैं-


इस ऑनलाइन लॉकर में आप अपने आधार कार्ड, हाई स्कूल मार्कशीट, हायर सेकेंडरी मार्कशीट, ड्राइविंग लाइसेंस, वाहन रजिस्ट्रेशन, राशन कार्ड, जाति प्रमाण पत्र (Cast Certificate), आय प्रमाण पत्र (Income Certificate), निवास प्रमाण पत्र (Residance Certificate), लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी (LIC), हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी, व्हीकल इंश्योरेंस पॉलिसी, कमर्शियल इंश्योरेंस, यूनिवर्सिटी सर्टिफिकेट, EPFO, LPG कनेक्शन, जैसे बहुत सारे सर्टिफिकेट को जारी किया जा सकता है।

आप होम पेज पर नीचे Right side में दिख रहे Browse के आइकन पर क्लिक करके जो भी सर्च करना चाहते हैं, सर्च कर सकते हैं।

भारत सरकार “डिजिटल इंडिया मिशन” के तहत डिजी लॉकर पोर्टल को निरंतर अपडेट करती रहती है और इसमें नए संस्थान और सुविधाओं को जोड़ती रहती है। इसीलिए अगर कोई संस्थान या एजेंसी अभी रजिस्टर्ड नहीं है तो वह जल्दी डिजी लॉकर पर रजिस्टर्ड हो सकती है। फिर आप वहां से अपने डॉक्यूमेंट को Digtal जारी कर रूप से जारी करके अपने डीजी लाकर में रख सकते है ।

डिजिलॉकर अकाउंट की स्टोरेज कैपेसिटी कितनी है? और यह कौन-कौन सी फाइल को सपोर्ट करता है?


ऑनलाइन डिजिटल लॉकर में आपको डाक्यूमेंट्स स्टोर करने के लिए 1GB का क्लाउड स्टोरेज दिया जाता है। इसमें आप 10 MB तक का कोई भी डॉक्यूमेंट अपलोड कर सकते हैं। डिजिलॉकर में आप .pdf, .jpeg, .jpg और .png फाइल को ही अपलोड कर सकते हैं इसके अलावा किसी और प्रकार की फाइल को डिजिलॉकर सपोर्ट नहीं करता है

डिजिलॉकर पर अकाउंट कैसे बनाए?

  • सबसे पहले digilocker.gov.in or digitallocker.gov.in पर जाए
  • इसके बाद दायी और स्थित Sigun Up पर क्लिक करे
  • एक न्यू पेज ओपन होगा जहा अपना मोबाइल नंबर एंटर करे
  • इसके बाद डिजिलॉकर आपके बताए नंबर पर एक OTP सेंड करेगा
  • जिसे दर्ज करके वेरीफाई करे
  • इसके बाद अपना Username और Password सेट करे
  • अब आप Digi Locker का उपयोग कर सकते है

दोस्तों आप ऊपर बताई गयी सेटप्स का पालन करके आप डिजिलॉकर में अपना एकाउंट्स बनाकर उसका उपयोग कर सकते है।

इन मोबाइल ऐप के बारे भी जाने –

By hindituts

नमस्कार, मैं हर्षवर्धन सिंह hindituts.com का Technical Author & Founder हूँ। मैं कंप्यूटर, मोबाइल, कोडिंग और टेक्नोलॉजी में रूचि रखता हूँ साथ ही इससे सम्बंधित जो भी जानकारियां मेरे पास है वो मैं इस ब्लॉग वेबसाइट के माध्यम से बहुत ही आसान भाषा में आप सभी तक पहुँचा रहा हूँ। आप सभी के सहयोग से मेरा ब्लॉग दिन-प्रतिदिन पॉपुलर होता जा रहा है इसके लिए मैं आप सभी का आभार व्यक्त करता हूँ। इसके अलावा आप सभी से निवेदन है की आगे भी आपलोग इसी तरह सहयोग बनाये रखें । धन्यवाद !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *