Moj app एक बहुत ही पॉपुलर indian short video making app है जिसमे आप 15 सेकंड की short video बना कर लोगो के साथ share सकते है। Moj App इसको sharechat कंपनी द्वारा बनाया गया है । इस ऐप में आपको मनोरंजन के लिए कई सारे short वीडियो भी देखने को मिलते है जैसे Dance video, music video, Comedy video, Vlog वीडियो Food video, funny video.

मौज गूगल प्लेस्टोरे का तेज़ी से पॉपुलर होने वाला ऐप है google Playstore पर इसके एक्टिव इनस्टॉल 5 करोड़ से ज्यादा है और इसकी रेटिंग भी 4.2 चल रही है ।

इंडिया में टिकटोक बैन होने के बाद आज के समय में ज्यादातर लोग Moj app का इस्तेमाल कर रहे है। यह android औऱ IOS दोनों प्लेटफार्म के लिए उपलब्ध है। Moj app एक दम टिकटोक के ही जैसा है है जिस पर आप 15 सेकंड के short video बना सकते है। Moj app पर वीडियो बनाने के लिए बहुत सारे बिल्ट इन वीडियो effects दिए गए है जिनके इस्तेमाल से आप अपने वीडियो को बहुत आकर्षक बना सकते है। लेकिन जब से भारत मे Tiktok app को ban किया गया है ज्यादा तर लोग Moj app पर माइग्रेट कर गए है क्यों की ये टिकटोक की ही तरह है ।

Moj App गूगल प्ले स्टोर से कैसे डाउनलोड करे – Moj App Ko Kaise Download kare


गूगल प्ले स्टोर पर Moj app को वर्तमान समय मे 50 मिलियन से भी ज्यादा लोगो ने डाउनलोड कर रखा है। मौज ऐप की वर्तमान रेटिंग भी 4.2 चल रही है जो की काफी अच्छी रेटिंग मानी जाती है । Moj App इसको sharechat कंपनी द्वारा बनाया गया है।

  • सबसे पहले अपने फ़ोन में Google Play Store को Open करे।
  • अब Search बॉक्स में Moj app type करके सर्च करे।
  • अब यह ऐप आपको सबसे Top में देखने को मिल जायेगा
  • उसके बाद आप Install बटन पर क्लिक करे।
  • Moj app आप के फोन में डाउनलोड होना शुरू हो जायेगा उसके बाद आपके फ़ोन में Install हो जायेगा।

Moj App में अपना अकाउंट कैसे बनाये – Moj App Par Apna Account Kaise Banaye

अगर आप Moj app का इस्तेमाल करना चाहते है तो सबसे पहले आप को Moj app पर एकाउंट बनाना पड़ता है। इसके लिए आपको रजिस्ट्रेशन करना पड़ेगा और इसके लिए आपका मोबाइल नंबर लगेगा क्योंकि Moj app पर आप जो भी वीडियो अपलोड करते है तो वह आपके Moj अकाउंट में अपलोड होता है इसलिए अकाउंट बनाना बहुत ही जरूरी होता है। तो चलिए हम आप को step by step बताते है Moj पर एकाउंट कैसे बनाते है।

  • सबसे पहले Moj app को Install करे और Open करे।
  • Moj app ओपन करने के बाद भाषा को सेलेक्ट करे।
  • Moj app के होम पेज जाएंगे तो आपको बहुत सारे वीडियो देखने को मिलेंगे।
  • अब आप Moj app के होम पेज पर ही एक दम नीचे corner में left side प्रोफाइल icon पर क्लिक करे।
  • उसके बाद आप Create Account/Login के ऑप्शन पर क्लिक करे।
  • अब आप अपना मोबाइल नंबर दर्ज करके proceed बटन पर क्लिक करे।
  • अब वेरिफिकेशन के लिए आप के मोबाइल पर OTP आएगा इस OTP को आप सबमिट करे।
  • अब आप का Moj एकाउंट बन चुका है। अब आप मौज ऐप पर अपने वीडियो अपलोड कर सकते है और आप इसको उसे करने के लिए तैयार है

Moj App को कैसे चलते है – Moj App Ko Kaise Chalte hai

Moj app पर एकाउंट बनाने के बाद इसका इस्तेमाल करना बहुत ही आसान होता है अगर आपने पहले से टिकटोक Use किया है तो और भी आसान है क्योकि इसके बहुत सारे फीचर टिकटोक से मिलते है । जब आप Moj app को ओपन करते है तो Moj app के home page पर कुछ वीडियो नजर आते है। उसके बाद स्क्रीन में सबसे नीचे आप को कुछ icon दिखते है जैसे home icon, search icon, Plus icon, bell icon तो चलिए इन icon के बारे में विस्तार से जानते है।

  • Moj Home icon – अगर आप फर्स्ट टाइम Moj app को ओपन करते है तो आप सीधे home page पर चले जाते है जहां पर आपको कई वीडियो नजर आती है। जिनपर आप लाइक, शेयर और कमेंट कर सकते है।
  • Moj Search icon – Search icon पर क्लिक करके आप किसी भी यूजर या फिर किसी भी creator का नाम लिखकर उसे डायरेक्ट खोज सकते हैं।
  • Moj Plus Icon – Plus “+” आईकन देखने को मिलता है जिसपर क्लिक करके आप Moj app पर अपनी वीडियो अपलोड करने के लिए रिकॉर्ड कर सकते है।
  • Moj App Bell icon – इस ऑप्शन पर क्लिक करके आप अपने वीडियो पर होने वाली सभी activity को जान सकते है। जैसे कि आप के वीडियो पर किन लोगों ने कमेंट किया, किसने आप की वीडियो को लाइक किया है।
  • Moj App Profile icon – Moj App में सबसे आखिरी में प्रोफाइल icon देखने को मिलता है जहा से आप अपने अकाउंट को मैनेज कर सकते है। इसके अलावा आप अपने प्रोफाइल में अपनी फैन फॉलोइंग, अपनी पर्सनल detail, प्रोफाइल फोटो को देख सकते है।

मौज ऐप से वीडियो कैसे बनाये – Moj App Se Video Kaise Banaye

Moj App का इंटरफ़ेस बहुत ही user-friendly है और वीडियो बनाना बहुत ही आसान है। इससे पहले आपको मौज पर आपको अकाउंट बनाना होगा तभी आप मोज पर वीडियो बना सकते है। इसके लिए Moj अपने यूजर को बहुत सारे Built In फ़िल्टर और effects प्रदान करता है। इससे आपके वीडियो की क्वालिटी बढ़ती है और वो इंगेरटेनिंग बनता है।

  • सबसे पहले Moj app को open करे और नीचे आपको जो + का button दिख रहा है उस पर click करे।
  • उसके बाद आप को अपने वीडियो में सांग या डायलॉग add करने के लिए Top पर Sound के option पर क्लिक करे।
  • अब आपके सामने music का playlist open होगा यहां से आप अपने पसंद के गाने, dialogs select कर सकते हैं या फिर My Sound पर क्लिक करके अपने mobile से ही गाने choose कर सकते हैं।
  • उसके बाद आपके मोबाइल screen के right side में बहुत सारे options देखने को मिलते हैं जैसे flip, speed, beauty, filters, effects आप अपने वीडियो को आकर्षक दिखने इन effects को अपने वीडियो में add कर सकते है।
  • अब बारी है video record करने की, आप यहां video button पर click करके 15 second तक का video बना सकते हैं।
  • Video record करने के बाद भी आप इससे आसानी से एडिट कर सकते है आप इसमे special effects डाल सकते हैं आप वीडियो टाइटल Title और Hastag add कर सकते है ये सभी प्रोसेस कम्पलीट करने के बाद आप उसे publish कर दे।

दोस्तों अंत में एक निवेदन अगर आपको ये आर्टिकल बढ़िया लगा होतो अपने परिवार और मित्रो के साथ शेयर करे ।

By hindituts

नमस्कार, मैं हर्षवर्धन सिंह hindituts.com का Technical Author & Founder हूँ। मैं कंप्यूटर, मोबाइल, कोडिंग और टेक्नोलॉजी में रूचि रखता हूँ साथ ही इससे सम्बंधित जो भी जानकारियां मेरे पास है वो मैं इस ब्लॉग वेबसाइट के माध्यम से बहुत ही आसान भाषा में आप सभी तक पहुँचा रहा हूँ। आप सभी के सहयोग से मेरा ब्लॉग दिन-प्रतिदिन पॉपुलर होता जा रहा है इसके लिए मैं आप सभी का आभार व्यक्त करता हूँ। इसके अलावा आप सभी से निवेदन है की आगे भी आपलोग इसी तरह सहयोग बनाये रखें । धन्यवाद !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *