क्या आप फोटो पर नाम लिखने वाला ऐप खोज रहे है?

हालंकि प्लेस्टोर में फोटो पर नाम लिखने वाली ढेर सारी ऐप है जो आपको Image पर नाम लिखने के लिए ही बनायीं गयी है।

Photo Par Name Kaise Likhe or Photo Par Naam Likhne Wale App

इस आर्टिकल में मैंने टॉप 5 फोटो पर नाम लिखने वाला ऐप को छाँट कर लाये है जिनके द्वारा आप अपनी फोटो पर आसानी से नाम लिख सकते है या कोई भक्ति मैसेज या फोटो पर शायरी या कोई भी मैसेज लिख सकते है।

फोटो पर नाम लिखने वाला ऐपPhoto Par Naam Likhne Wale Aep Ki List

बहुत से लोग फोटो पर शयरी लिखना पसंद करते हैं और व्हाट्सप्प या इंस्टाग्राम में शेयर करते है हालंकि फोटोज पर थोड़ा सा टेक्स्ट लिख देने पर वे फोटो और भी ज्यादा सुन्दर बन जाती हैं। आज कल इन फोटो का काफी ट्रेंड चल रहा है। कई सारे सामाजिक संगठन भी जागरूकता फैलाने के लिए समय समय पर फोटो पर अपना मैसेज लिखते है।

यहाँ नीचे फोटो पर नाम लिखने वाला ऐप्स की लिस्ट दी गयी है जिनमे से आप अपनी जरूरत के अनुसार कोई भी ऐप चुन सकते हैं:

Canva

यह प्लेस्टोर का सबसे बढ़िया image editing app हैं। यह आपको प्रोफेशनल ग्राफ़िक डिजाइन बनाने के सभी टूल दिए हुए है ।

Canva में हजारों टेम्पलेट दिए गए है जिन्हें आप यूज कर सकते है। इस ऐप का उपयोग आप logo maker, poster maker, वीडियो एडिटर, इंस्टाग्राम हाइलाइट कवर, इंस्टाग्राम स्टोरी या पोस्ट इमेज को डिजाइन करने के लिए कर सकता है। यहाँ तक कि फेसबुक, Pinterest और Twitter जैसे सामाजिक नेटवर्क के लिए एक बैनर बना सकता है।

इसकी मदद से आप अपनी फोटो पर नाम लिख सकते है वीडियो क्लिप्स पर भी text डाल सकते हैं उसके अलावा gif, png फोर्मट्स को भी एडिट कर सकते हैं।

Texty


इस एप से आप अपने फोटो पर बहुत ही सुंदर टेक्स्ट लिख सकते हैं। इसमें बहुत सारे पॉपुलर फॉण्ट दिए है जिनकी संख्या लगभग 750+ है। यह ऐप आपकी टेक्स्ट के लिए कलर प्लेट भी बनाने की अनुमति देता है। यह Texty app फोटो पर नाम लिखने के लिए सबसे बढ़िया टेक्स्ट apps में से एक है।

Font Rush

फोटो पर नाम लिखने वाली एप तेजी से पॉपुलर हो रही है । यह आपके सुंदर और स्टाइलिश और लेटेस्ट ट्रेंड के अनुसार टेक्स्ट लिखने में मदद करता है। आप बहुत सारे फॉण्ट और लेटेस्ट लेआउट डिजाइन के साथ अपनी फोटो पर सुंदर और आकर्षक टेक्स्ट लिख सकते हैं। यह आपके फोटो पर नाम लिखना आसान बनाता है।

Name On Pics

यदि आप किसी भी images पर text लिखकर Story या शायरी या मोटिवेशनल या Status create करना चाहते हैं, तो आपको इस ऐप का एक बार जरूर उपयोग करना चाहिए। इस एप में आपको निम्नलिखित फीचर मिलते है: Gradient ackground, Blur & Tint Background टेम्पलेट्स इनका उपयोग करके आप अपनी फोटो पर सुंदर और आकर्षित टेक्स्ट लिख सकते हैं।

Add Text: Text on Photo Editor

Add Text app किसी भी फ़ोटो पे स्टाइलिश नाम लिखने के लिए ऑल-इन-वन टूल है। इस एप में आपको 2000+ fonts, custom fonts, 3D text tools, Change text size, Crop, Resize, Flip/Rotate वो सभी लेटेस्ट टूल है जो एक फोटो पर नाम लिखने वाला एप्प्स में होना चहिये।

PixelLab – Text on pictures

फोटो पर नाम लिखने वाला ऐप्स में यह सबसे तेजी से पोपुलर होने वाला एप है। आप अपनी फोटो पर stylish text, 3d text, shapes, stickers जोड़ सकते हैं। इस एप में वो सभी फीचर मौजूद है जो एक फोटो पर नाम लिखने वाला ऐप्स में होना चहिये। नाम लिखना हो, या फोटो पर शायरी या फिर कविता इन सभी को आप इस ऐप की मदद से लिख सकते है।

By hindituts

नमस्कार, मैं हर्षवर्धन सिंह hindituts.com का Technical Author & Founder हूँ। मैं कंप्यूटर, मोबाइल, कोडिंग और टेक्नोलॉजी में रूचि रखता हूँ साथ ही इससे सम्बंधित जो भी जानकारियां मेरे पास है वो मैं इस ब्लॉग वेबसाइट के माध्यम से बहुत ही आसान भाषा में आप सभी तक पहुँचा रहा हूँ। आप सभी के सहयोग से मेरा ब्लॉग दिन-प्रतिदिन पॉपुलर होता जा रहा है इसके लिए मैं आप सभी का आभार व्यक्त करता हूँ। इसके अलावा आप सभी से निवेदन है की आगे भी आपलोग इसी तरह सहयोग बनाये रखें । धन्यवाद !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *