UPI क्या है – UPI Kya Hai

UPI ( यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस ) का फुल फॉर्म है यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस UPI बैंको से लेन देन की सर्विस प्रवाइड करने वाली NCPI (नॅशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया) द्वारा बनाई गयी पेमेंट सर्वीसज़ है । NPCI सभी बैंको के बीच में होने वाले फंड ट्रान्स्फर को मॅनेज और मॉनिटेरिंग करती है । इससे पैसो का ट्रान्स्फर ऑनलाइन UPI की हेल्प से आसानी से और बहुत जल्दी किया जेया सकता है। अपी UPIको इंडियन रिज़र्व बॅंक द्वारा ऑपरेट और मॅनेज किया जाता है।

UPI और IMPS (Immediate Payment Service) तुरंत पेमेंट Transfer के द्वारा किसी भी अकाउंट में तुरंत फण्ड ट्रांसफर किया जाता है। IMPS से पेमेंट ट्रांसफर करने में NEFT से कम समय लगता है ।

UPI का उपयोग कैसे करे – UPI Kaise Use Kare?

दोस्तो सबसे पहले आपको आपका जिस बैंक में अकाउंट है उस बैंक का UPI एंड्राइड ऐप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करना होगा। और उससे अपने फोन पर इनस्टॉल करना होगा। ढेर सारे बैंक जो UPI सर्विस को सपोर्ट करते है जैसे IcIcI Bank, आक्सिस बॅंक etc. उनका ऐपआपको गूगले प्ले स्टोर में मिल जायगा

फिर उस ऐप से उसमे अपना नाम बैंक डिटेल्स फिल करके रेजिस्ट्रेशन ओर Signupकरना होग। जिससे उसपर आपका अकाउंट बन जाएगा वहा से आपको एक वर्चुयल आईडी मिल जाएगी वो आईदी UPI आधार कार्ड नंबर ओर आपके मोबाइल नंबर ओर आपका एमाइल आईडी जैसी हो सकती है. इस तरह जो आपकी आईडी बनी है उसका उपयोग कर आप पैसे ट्रान्स्फर कर सकते है।

UPI कैसे काम करता है – UPI Kaise Kaam Karta Hai?

UPI IMPS or Immediate Payment Service पर बेस्ड होता है। जिसका उपयोग हम दुसरे नेटबंकिंग ऐप को यूज़र करते समय करते है UPI पेमेंट ट्रान्स्फर में आपको जो वर्चुयल आईडी मिली है उसका उपयोग करके आप फंड ट्रान्सफर आसानी से कर सकते है। आपको अलग से कोई एंटेरी वेरिफिकेशन करने की ज़रूरत नही है।

कन्वेंशनल बैंकिंग सिस्टम जैसे इंटरनेट बॅंकिंग में आपको अकाउंट ऐड करना होगा, IFSC कोड ऐड करना होगा, अकाउंट नंबर ऐड करना होगा । बाद उसको आप्रोवे करना होगा ये सब प्रोसेस UPIमें करने की आवस्यकता नही है. इसलिए यहा इमीडियेट फंड ट्रान्स्फर होता है।

By hindituts

नमस्कार, मैं हर्षवर्धन सिंह hindituts.com का Technical Author & Founder हूँ। मैं कंप्यूटर, मोबाइल, कोडिंग और टेक्नोलॉजी में रूचि रखता हूँ साथ ही इससे सम्बंधित जो भी जानकारियां मेरे पास है वो मैं इस ब्लॉग वेबसाइट के माध्यम से बहुत ही आसान भाषा में आप सभी तक पहुँचा रहा हूँ। आप सभी के सहयोग से मेरा ब्लॉग दिन-प्रतिदिन पॉपुलर होता जा रहा है इसके लिए मैं आप सभी का आभार व्यक्त करता हूँ। इसके अलावा आप सभी से निवेदन है की आगे भी आपलोग इसी तरह सहयोग बनाये रखें । धन्यवाद !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *