दोस्तों क्या आप अपनी ड्राइविंग लाइसेंस का स्टेटस चेक करना चाहते है तो आप बिलकुल सही जगह पर आये है हमारे इस आर्टिकल को अंत तक पढ़िए हमने इसमें ड्राइविंग लाइसेंस चेक करने वाले ऐप के बारे में जानकारी दी गयी है।

जैसा की हम सभी जानते है की ड्राइविंग लाइसेंस के बिना कोई भी वाहन ड्राइव करना निषेध है। अगर आप बिना ड्राइविंग लाइसेन्स के रोड पर वाहन चलते है और ट्रॅफिक पुलिस आपको पकड़ती है तो आपको फाइन देना पड़ सकता है। इससे स्पष्ट होता है की ड्राइविंग लाइसेंस होना कितना ज़रूरी है।

यदि आपने ड्राइविंग लाइसेन्स के लिए फॉर्म भरा था और ड्राइविंग लाइसेन्स स्टेटस चेक करना चाहते है तो आप आसानी से ड्राइविंग लाइसेन्स ऑनलाइन मोबाइल ऐप के द्वारा चेक कर सकते है।

इसके आलवा और एक सबसे अच्छी बात यह है की अगर आप अपनी ड्राइविंग लाइसेन्स लेना भूल जाते है और आपको पोलीस पकड़ती है तो डरने की कोई बात नही है। आप ड्राइविंग लाइसेन्स चेक करने वाले ऐप की मदद से ड्राइविंग लाइसेन्स उन्हे दिखा सकते है।

आज इस आर्टिकल में हमने driving licence check करने वाले पॉपुलर ऐप की लिस्ट प्रोवाइड की है ये सारे ऐप आपके ड्राइविंग लाइसेंस का स्टेटस भी चेक करने में आपकी हेल्प करेंगे और ड्राइविंग लाइसेंस स्टेटस चेक करके बताएँगे ।

Driving Licence Check Wala App

दोस्तो यदि आप की मदद से ड्राइविंग लाइसेंस चेक करना चाहते है । तो आपको अपने मोबाइल में एक ऐप mParivahan Install करना होगा और फिर अपनी लाइसेंस की डीटेल भरनी होगी।

  1. सबसे पहले अपनी मोबाइल मीं mParivahn ऐप इनस्टॉल करे। यह एक सरकारी ड्राइविंग लाइसेन्स चेकर ऐप है। इस ऐप पर आप virtual RC और Virtual DL भी बना सकते है । अपनी गाड़ी से संबंधित सारे डॉक्युमेंट को भी सेव कर सकते है।

2.mParivahan App install करने के बाद इसे ओपन करे और DL Option को सेलेक्ट करे फिर सर्च बॉक्स में अपनी DLनंबर एंटर करके सर्च बटन पर क्लिक कीजिए।

3.अब आपके स्क्रीन पर ड्राइविंग लाइसेन्स का स्टेटस active और Inactive है दिखाई देगा। यहा आपका नाम, फोटो और अन्य जानकारी दिखाई देगा।

Online Driving Licence Check Check Kaise Kare

यदि आप बिना ऐप के ऑनलाइन Driving licence check करना चाहते है तो आप ऑनलाइन चेक कर सकते है। अपने फ़ोन or computer में एक वेबसाइट ओपन करे जिसका नाम है parivahan.gov.in

साइट को ओपन करने के बाद आपको Online Services >> Know Your Licence Details

अगले पेज में Licence Number, Date Of Birth aur verification code भरकर चेक स्टेटस पर क्लिक करे

अगला पेज में आपकी ड्राइविंग लाइसेन्स स्टेटस से जुड़ी सभी जानकारी दिखाई देने लगेगी for example – Status, Holder Name, Date Of Issue etc.

दोस्तो आशा करता हू की इस पोस्ट से आपको ड्राइविंग लाइसेन्स चेक करने और ड्राइविंग लाइसेन्स स्टेटस जानने में हेल्प हुए होगी। अगर आपके कोई प्रश्न हो तो कमेंट करे हम आपके प्रश्न का जवाब जल्द से जल्द देंगे।

By hindituts

नमस्कार, मैं हर्षवर्धन सिंह hindituts.com का Technical Author & Founder हूँ। मैं कंप्यूटर, मोबाइल, कोडिंग और टेक्नोलॉजी में रूचि रखता हूँ साथ ही इससे सम्बंधित जो भी जानकारियां मेरे पास है वो मैं इस ब्लॉग वेबसाइट के माध्यम से बहुत ही आसान भाषा में आप सभी तक पहुँचा रहा हूँ। आप सभी के सहयोग से मेरा ब्लॉग दिन-प्रतिदिन पॉपुलर होता जा रहा है इसके लिए मैं आप सभी का आभार व्यक्त करता हूँ। इसके अलावा आप सभी से निवेदन है की आगे भी आपलोग इसी तरह सहयोग बनाये रखें । धन्यवाद !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *