दोस्तो हम रोज किसी न किसी से जाने अनजाने व्यक्ति से फोन पर बात करते है और बात बहुत ज़रूरी है तो हम चाहते है की फोन पर हुए बातचीत को रेकॉर्ड करले और इस रिकॉर्डिंग को आप फ्यूचर में उपयोग कर सकते है। आप को गूगले प्ले स्टोर मे बहुत सारे थर्ड पार्टी ऐप अवेलबल है जो आपकी मदद कॉल रिकॉर्डिंग मं करते है । ऐसे थर्ड पार्टी ऐप का उपयोग करके आप आप कॉल रिकॉर्डिंग कर सकते है ।

आज कल लगभग सभी स्मर्टफ़ोने के अंदर बिल्ट-इन कॉल रेकॉर्डिंग की फेसिलिटीस अवेलबल है आप जब भी आउटगोयिंग कॉल करते समय रिकॉर्ड कर सकते है।

लेकिन आप किसी की जासूसी करना चाहते है और सभी इनकमिंग और आउटगोयिंग कॉल को रेकॉर्ड करना चाहते है तो आपको प्रोफेशनल ऐप की ज़रूरत पड़ेगी और आप इसे गूगले प्ले स्टोर से डाउनलोड कर इनस्टॉल कर सकते है।

ऐंड्रोइड फोन पर ऑटोमॅटिक कॉल रेकॉर्ड कैसे करे

  • Automatic Call Recorder app को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड और इनस्टॉल करे
  • इस ऐप को ओपन करने पर आपको इसके टर्म्ज़ और प्राइवसी कंडीशन को एक्सेप्ट करना पड़ेगा और उसके लिए एग्री पर क्लिक करे।
  • इसके बाद ये कॉल रेकॉर्ड करने के लिए आपसे कुछ पर्मिशन माँगेगा उसको सहमति प्रदान करे।
  • अब जब भी कोई व्यक्ति आपको कोई कॉल करेगा या आप किसी को कोई कॉल करेंगे दोनो इंकोंमिंग और आउटगोयिंग दोनो कॉल ऑटोमॅटिकली रेकॉर्ड होने लगेगी।
  • रेकॉर्डेड कॉल किस सब्जेक्ट की है उसके बारे में आप नोट्स ऐड भी कर सकते है जिससे आपको फ्यूचर में याद हो की ये बातचीत किस बारे में थी।
  • यह अप 100 से ज़्यादा कॉल रेकॉर्डिंग होने पर ओल्ड कॉल रेकॉर्डिंग को डेलीट कर देता है।
  • आप इस ऐप की सेट्टिंग में जाकर एडवांस स्टोरेज फीचर को एनेबल कर सकते है फॉर एग्ज़ॅंपल – cloude storage, shake to record etc.

दोस्तों ये ऐप बहुत उपयोगी है और इस ऐप को आप अपने फोन में इनस्टॉल करके अपने लिए उपयोग कर सकते है. जैसे कोई फ्रॉड कॉल आए तो उसको रेकॉर्ड कर सकते है

एंड्राइड फोन पर हिडन कॉल रिकॉर्डिंग कैसे करे

दोस्तो अगर आप चाहते है की आप किसी नज़दीकी गर्लफ्रेंड और फॅमिली मेंबर का कॉल रेकॉर्ड करे और उसे पता भी ना चले तो आप उसके फोन में ये अप इनस्टॉल करे। ये ऐप ऐसा ऐप है की अपने आप को हाईड करके कॉल रिकॉर्ड करता है और यूजर को पता ही नहीं चलता की उसका कॉल रिकॉर्ड हो रहा है

  • RMC: call recorder App को डाउनलोड करे और इनस्टॉल करे
  • इस ऐप को ओपन करने पर यह आपसे कुछ पर्मिशन माँगेगा और उससे अपनी स्वीकारोक्ति प्रदान करे
  • Important Tab के अंदर गूगले ड्राइव ओर ड्रॉप्बो पर आप कॉल रेकॉर्डिंग का बैकअप ले सकते है
  • यह ऐप भी ऑटोमॅटिकली कॉल रेकॉर्ड करेगा यदि आप इसको हाइड करना चाहते है तो सेट्टिंग पर जाकर सेट्टिंग करना पड़ेगी
  • सबसे पहले सेट्टिंग पर जाए रेकॉर्डिंग के अंदर शो मनुअल रेकॉर्डिंग नोटिफिकेशन, शो नोटिफिकेशन को ऑफ करे
  • अप्लिकेशन को हाइड करने के लिए सेट्टिंग >> सेक्यूरिटी >> गिव पस्स्कोडे >> हाइड अप्लिकेशन
  • इस सेट्टिंग के बाद यह अप आपके फोन से हाइड हो जाएगा
  • इससे फिर से विज़िबल करने के लिए डियलिंग पद पर “Passcode” टाइप करके कॉल करना पड़ेगा.
  • आप कॉल रेकॉर्ड करके क्लाउड में भी स्टोर कर सकते है जिसका फोन है उसे पता ना चले

तो दोस्तों ऊपर बताये ऐप का उपयोग करके अपने एंड्राइड फ़ोन से कॉल रिकॉर्डिंग कर सकते है दोस्तों अगर आपको इससे भी बढ़िया और उन्नत ऐप के बारे में पता हो तो हमे कमेंट करके बताये।

By hindituts

नमस्कार, मैं हर्षवर्धन सिंह hindituts.com का Technical Author & Founder हूँ। मैं कंप्यूटर, मोबाइल, कोडिंग और टेक्नोलॉजी में रूचि रखता हूँ साथ ही इससे सम्बंधित जो भी जानकारियां मेरे पास है वो मैं इस ब्लॉग वेबसाइट के माध्यम से बहुत ही आसान भाषा में आप सभी तक पहुँचा रहा हूँ। आप सभी के सहयोग से मेरा ब्लॉग दिन-प्रतिदिन पॉपुलर होता जा रहा है इसके लिए मैं आप सभी का आभार व्यक्त करता हूँ। इसके अलावा आप सभी से निवेदन है की आगे भी आपलोग इसी तरह सहयोग बनाये रखें । धन्यवाद !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *