दोस्तों आज कल सभी के पास मोबाइल है और मोबाइल में हम सभी अपने डेली उपयोग के सभी जरूरी जानकारी और इम्पोर्टेन्ट डॉक्यूमेंट जैसे कांटेक्ट, फोटोज, और वीडियो स्टोर करते है। लेकिन अगर आपका मोबाइल गुम या ख़राब हो जाता है तो आपका डाटा लॉस्ट होने की संभावना रहती है। इन सबसे बचने के लिए आपको अपने मोबाइल का बैकअप ले कर रख लेते है जब भी मोबाइल में कोई इशू आये तो उससे रिसेट करके रिस्टोर कर लेते है।

उसी तरह आपके मोबाइल में बहुत सारे ऐप होते है और उसका डाटा भी इम्पोर्टेन्ट होती है लेकिन यदि आप मोबाइल रीसेट करने से पहले अपने फोन के मौजूद एप्लीकेशन का डाटा बैकअप करना चाहते है ये भी बहुत आसान है आप इसका भी बैकअप ले सकते है । बहुत से मोबाइल यूजर को ऐप डाटा बैकअप कैसे लेते है और कैसे रिस्टोर करते है इसके बारे में पता नही है। यदि आप भी अपने मोबाइल में ऐप बैकअप करना चाहते हैं तो आप इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े, इस आर्टिकल में हमने आसानी से ऐप बैकअप करने तरीका बताया है।

Mobile में App Backup कैसे करे
मोबाइल में ऐप बैकअप करने के बहुत सारे तरीके है, सभी एंड्रॉयड समार्टफोन में ऐप बैकअप करने के लिए इनबिल्ड ऑप्शन दिया जाता है है। जिसका उपयोग करके आप अपने मोबाइल ऐप का बैकअप ले सकते है इसके अलावा गूगल प्ले स्टोर पर भी बहुत से app Backup Application मौजूद है जिन्हे डाउनलोड करके आप अपने फोन में ऐप बैकअप कर सकते है।

  • सबसे पहले अपने मोबाइल के Setting को ओपन करे।
  • इसके बाद आप अपने फोन में Additional Setting ऑप्शन में जाए।
  • फिर आप आपको Backup & Restore का ऑप्शन दिखाई देगा उसपर क्लिक करे।
  • फिर आप Backup My Data ऑप्शन को Enable करे
  • अब Backup Account पर क्लिक करके अपना जीमेल आईडी सिलेक्ट करे, जिस जीमेल में आप ऐप डाटा बैकअप करना चाहते है।
  • इसके बाद Automatically Restore ऑप्शन को इनेबल करे।
  • आपके फोन में App Data का Backup एनेबल हो जायेगा और फिर फ़ोन को रिसेट करने के बाद जब आप अपने फोन में अपना जीमेल आईडी लॉगिन करेंगे तो आपके फोन में ऑटोमेटिकली ऐप डाटा रिस्टोर हो जाएगा।

इस तरह आप मोबाइल सेटिंग का उपयोग करके आसानी से अपने फोन के सारे सारे ऐप का बैकअप ले सकते है। लेकिन इसके साथ ही आप दूसरे ऐप Apps Backup & रिस्टोर एप्लीकेशन के इस्तेमाल से बताता हु Mobile में App Backup कैसे किया जाता है।

Apps Backup & रिस्टोर एप्लीकेशन उपयोग करके App Backup कैसे करे

  • सबसे पहले आप गूगल प्ले स्टोर से Apps Backup & Restore एप्लीकेशन को डाउनलोड करे।
  • एप्लीकेशन डाउनलोड होने के बाद ओपन करे।
  • इस ऐप ओपन करने के बाद आपके फोन में इनस्टॉल सभी ऐप लिस्ट दिखाई देगी।
  • आप जिन जिन ऐप का बैकअप करना चाहते है उसको आपकी सेलेक्ट करना होगा
  • इसके लिए आप उन एप्स को सिलेक्ट करके Backup ऑप्शन पर क्लिक करे।
  • उसके बाद आपके फोन में सलेक्टेड ऐप की बैकअप फाइल बनकर आपके फोन में डाउनलोड हो जायेगी।
  • इसके बाद आप Archived ऑप्शन पर क्लिक करके देख सकते है जिन एप्स का बैकअप आपने लिया है।
  • इसके बाद आप जिस भी App को डिवाइस में इनस्टॉल करना चाहते है उसको सेलेक्ट करके Restore ऑप्शन पर क्लिक करे।
  • यदि आप दूसरे डिवाइस में ये App Install करना चाहते है तो Share Icon पर क्लिक करके शेयर कर सकते है।

दोस्तों इस तरह आप अपने मोबाइल ऐप का बैकअप ले सकते है और किसी भी स्थिति में उसको रिस्टोर करके अपने वर्क को सुचारु रूप से चला सकते है।

अधिक जानकारी के लिए इन्हे पढ़े –

ट्विटर अकाउंट के डाटा का संपूर्ण बैकअप कैसे ले

By hindituts

नमस्कार, मैं हर्षवर्धन सिंह hindituts.com का Technical Author & Founder हूँ। मैं कंप्यूटर, मोबाइल, कोडिंग और टेक्नोलॉजी में रूचि रखता हूँ साथ ही इससे सम्बंधित जो भी जानकारियां मेरे पास है वो मैं इस ब्लॉग वेबसाइट के माध्यम से बहुत ही आसान भाषा में आप सभी तक पहुँचा रहा हूँ। आप सभी के सहयोग से मेरा ब्लॉग दिन-प्रतिदिन पॉपुलर होता जा रहा है इसके लिए मैं आप सभी का आभार व्यक्त करता हूँ। इसके अलावा आप सभी से निवेदन है की आगे भी आपलोग इसी तरह सहयोग बनाये रखें । धन्यवाद !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *