दोस्तो क्या आप अपनी फोटो पर नाम लिखने वाला ऐप को सर्च कर रहे है ओर या कोई फोटो एडिटिंग ऐप को सर्च कर रहे है ?

गूगले प्ले स्टोर में फोटो पर नाम लिखने वाली और फोटो एडिटिंग की बहुत साड़ी ऐप है जो आपको नाम लिखने और फोटो एडिटिंग में हेल्प कर सकते है आप अपनी जरूरत और आवशयकता के अनुसार आप ऐप सेलेक्ट कर सकते है।

इस पोस्ट में हमने बेस्ट फोटो नाम लिखने वाले ऐप ओर फोटो एडिटिंग ऐप को लिस्ट किया है। जिनकी हेल्प से आप अपनी फोटो पर आसानी से नाम लिख सकते है और उसको एडिटिंग कर सकते है।

फोटो पर नाम कैसे लिखे ओर फोटो एडिटिंग कैसे करे

बहुत सारे लोग फोटो पर शायरी ओर मोटिवेशन टेक्स्ट लिखना पसंद करते है। फोटो पर थोड़ा सा टेक्स्ट लिख देने पर वे फोटो और भी ज़्यादा सुंदर बन जाती है। कई सारे लोग अपनी अपनी साइट को चलते है जैसे मोटिवेशनल शायरी सांग आदि उसके लिए आपको फोटो एडिटिंग करना पड़ती है इन ऐप्स की हेल्प से आप आसानी से कर सकते है।

Photo Name Maker Apps Ki List दी गयी है आप अपनी पसंद और ज़रूरत के अनुसार कोई भी ऐप आप सेलेक्ट कर सकते है।

Canva

Canva App यह गूगल प्लेस्टोरे में सबसे पॉपुलर इमेज एडिटिंग ऐप है। प्रोफेशनल्स द्वारा सबसे ज़्यादा उपयोग किए जाने वाला ऐप है। यह आपको प्रोफेशनल ग्रॅफिक्स डिज़ाइन बनाने में हेल्प करता है। साथ ही साथ ये आपको फोटो एडिटिंग करने में भी हेल्प करता है।

Canva App में ढेर सारे टेंपलेट दिए गये है जिनका आप उपयोग कर सकते है। इस ऐप का उपयोग आप लोगो मेकर, पोस्टर मेकर, वीडियो एडिटर, इंस्टाग्राम हाइलाइट कवर, इंस्टाग्राम सोटरी ओर पोस्ट इमेज को डिज़ाइन करने में कर सकते है। Canva App से आप फ़ेसबुक, पिनटेरेस्ट और ट्विटर जैसे सोशियल नेटवर्क के लिए बॅनर भी बना सकते है।

Canva App का उपयोग करके आप अपनी फोटो पर नाम लिख सकते है वीडियो क्लिप्स पर भी टेक्स्ट लिख सकते है इसके अलावा आप Gif, Png फॉर्मॅट को भी एडिट कर सकते है

Phonto – Text on Photos

फोटो पर नाम ओर टेक्स्ट लिखने के लिए ये बेस्ट ऐप है। इस ऐप में आप 200 से भी ज़्यादा फॉंट्स का उपयोग करके अपनी फोटो पर नाम ओर टेक्स्ट लिख सकते है। इमेज को कस्टमाइज़ भी कर सकते है और उसमे शॅडो, कलर और साइज़ को कस्टमाइज़ कर सकते है।

Name On Pics

यदि आप अपनी इमेज पर टेक्स्ट लिख कर स्टोरी और स्टेटस क्रियेट करना चाहते है तो आपको इस ऐप को भी एक बार ट्राइ कर के देखना चाहिए। इस में आपको ग्रेडियेंट बॅकग्राउंड, ब्लर आंड टिंट बॅकग्राउंड टेमप्लेट्स फीचर मिलते है। इन फीचर का उपयोग करने से आपकी इमेज और अट्रैक्टिव और सुंदर हो जाती है।

Texty

Texty app ऐप से आप अपने फोटो पर सुंदर टेक्स्ट लिख सकते है। Texty ऐप 750 से ज़्यादा फ़ॉन्ट प्रवाइड करता है । ये ऐप आपकी टेक्स्ट के लिए कलर प्लाट भी बनाने की सुविधा प्रदान करता है। Texty आप फोटो पर नाम लिखने के लिए सबसे अच्छी ऐप में से एक है। आपको इस ऐप को एक बार उपयोग करके देखना चाहिए।

Font Rush

फोटो पर नाम लिखने के लिए ये Font Rush ऐप भी बहुत पॉपुलर है यह ऐप सुंदर और स्टाइलिश टेक्स्ट लिखने में हेल्प करती है । Font Rush फ़ॉन्ट रश ऐप में बहुत सारे फ़ॉन्ट और फ्रेम्स डिज़ाइन दिए गये है। जिनका उपयोग करके आप अपनी फोटो को सुंदर और अट्रैक्टिव बना सकते है

दोस्तो ऊपर बताये गये फोटो पर नाम लिखने और इमेज एडिटिंग ऐप्स लिस्ट में से आप कोई भी ऐप सेलेक्ट करके उसे कर सकते है और उसका उपयोग करके इमेज एडिटिंग कर सकते है। आपका बेस्ट और फेवरेट इमेज एडटिंग ऐप कौनसा है कमेंट करके बताये।

अधिक जानकारी के लिए इन्हे भी पढ़े –

By hindituts

नमस्कार, मैं हर्षवर्धन सिंह hindituts.com का Technical Author & Founder हूँ। मैं कंप्यूटर, मोबाइल, कोडिंग और टेक्नोलॉजी में रूचि रखता हूँ साथ ही इससे सम्बंधित जो भी जानकारियां मेरे पास है वो मैं इस ब्लॉग वेबसाइट के माध्यम से बहुत ही आसान भाषा में आप सभी तक पहुँचा रहा हूँ। आप सभी के सहयोग से मेरा ब्लॉग दिन-प्रतिदिन पॉपुलर होता जा रहा है इसके लिए मैं आप सभी का आभार व्यक्त करता हूँ। इसके अलावा आप सभी से निवेदन है की आगे भी आपलोग इसी तरह सहयोग बनाये रखें । धन्यवाद !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *