दोस्तो क्या आप बेस्ट स्प्रेडशीट ऐप ऐंड्रोइड फ़ोन के लिए सर्च कर रहे है तो आप सही जगह पर आए है हमारे इस ब्लॉग पोस्ट को अंत तक पढ़िए हम आपको बेस्ट स्प्रेडशीट ऐप्स के के बारे में संपूर्ण जानकरी देंगे।

गूगल प्ले स्टोर में एंड्राइड मोबाइल फोन यूज़र्स के लिए बहुत सारे स्प्रेडशीट ऐप्स अवेलबल है। माइक्रोसॉफ्ट एक्स्सेल और गूगल शीट ही बहुत पॉपुलर ऐप है।

आज हम यहा पर आपको बेस्ट स्प्रेडशीट ऐप की लिस्ट बताने वाले है जो की हमने सेलेक्ट किए है और इनको हम भी डेली उपयोग में भी लाते है।

Best Spreadsheet Apps for Android

Google Sheets

गूगल शीट बहुत सारे फंक्शन और कस्टमीज़ेशन की सुविधा के साथ आता है इस ऐप में आप के द्वारा एक साथ एक ही समय में काई सारे लोग एक ही स्प्रेडशीट पर वर्क कर सकते है।

  • हम इस ऐप के द्वारा कोई नयी स्प्रेड शीट बना सकते है और उसमे एडिटिंग कर सकते है।
  • स्प्रेडशीट को share कर सकते है और एक ही समय में एक ही शीट पर कई सारे लोग एक साथ वर्क कर सकते है
  • गूगल शीट ऐप सपोर्ट ऑफलाइन वर्क- Work anyhwere anytime.
  • फॉर्मॅट सेल एंटर और सॉर्ट डाटा व्यू चार्ट्स, इनसर्ट फॉर्मुलास, उसे फाइंड आंड रीप्लेस एट्सेटरा
  • जब भी आप किसी स्प्रेड शीट पर वर्क करते है तो उसका डाटा ऑटोमॅटिकली सेव हो जाता है।

Microsoft Excel

जैसा की आप जानते है एमेस-एक्स्सेल स्प्रेडशीट बनाने के काम में आता है साथी ये डाटा अनॅलिसिस, चार्ट, बजेट और कॅल्क्युलेशन करने के काम आता है। यह अप आपको स्प्रेडशीट क्रियेट, व्यू, एडिट और Share करने का सबसे आसान सुविधा प्रवाइड करता है।

  • माइक्रोसॉफ्ट एक्स्सेल ऐप्स के द्वारा आप मैनेज चार्ट्स, बजेट्स, टास्क लिस्ट, अकाउंटिंग और Financial अनॅलिसिस कर सकते है साथ ही ये ऐप आपको मॉर्डन टेंपलेट भी प्रवाइड करता है।
  • इसमे दिए गये डाटा अनॅलिसिस टूल्स का आप उपयोग कर के अनलयसिसी कर सकते हो और फ़ॉर्मूला का उपयोग करके कॅल्क्युलेशन कर सकते हो।
  • स्प्रेडशीट और चार्ट फीचर्स फॉर्मॅट और फ़ॉर्मूला एक ही तरह से उसे होते है चाहे आपकी कोई भी डिवाइस हो चाहे मोबाइल फोन हो या लॅपटॉप।
  • इस ऐप में डाटा अनॅलिसिस फीचर्स जैसे आड, एडिट, चार्ट लेबल को हाइलाइट भी कर सकते है.
  • यह ऐप एक चार्ट मेकर भी प्रवाइड करता है अपने डाटा के लिए आप चार्ट बना सकते है और उसको एडिट कर सकते है.
  • इसमे बनाने वाली स्प्रेड शीट की कॉपी बना सकते है और अपने डाटा को हाइड और उनहीदे भी कर सकते है
  • आपके द्वारा बनाए गये फाइल्स और चार्ट स्प्रेड शीट को आप शेर एडिट और व्यू कर सकते है

WPS Office

WPS Office एक ऑल इन वन ऑफीस सूट है जिसमे वर्ड, एक्स्सेल, पवरपायंट, फॉर्म, प्ड्फ एक साथ मिल जाता है साथ ही साथ WPS Office Cloud Storage, Template Gallery, Online Editing aur sharing bhi provide करता है यह गूगल क्लासरूम, ज़ूम, Slack और गूगल ड्राइव के कंपॅटिबल है। यह आपके ऑनलाइन वर्क को और आसान बना देता है।

  • WPS Office Suit बहुत अच्छे से वर्क करता है MS Office 365( Word, PowerPoint, Excel ), Google Docs, Google Sheets, Google Slides, Adobe PDF और OpenOffice के साथ ।
  • WPS Office Suit के साथ Document, Spreadsheet, Presentation और pdf Integrated है इनमे वर्क करने के लिए आपको अलग से कोई ऐप इनस्टॉल नहीं करना पड़ता है।
  • यह फ्री पीडीऍफ़ रीडर के साथ आता है जिससे पीडीऍफ़ को ओपन करना , view करना और share करना आसान हो जाता है ।
  • यह सभी documents (Word, text, excel, powerpoint, doc) को पीडीऍफ़ में convert करता है ।
  • यह पेपर डॉक्यूमेंट को स्कैन करके इमेज तो PDF में कॉनवर्ट करता है।
  • WPS Office ऑफीस आसानी से PDF डॉक्युमेंट में लगे वॉटर मार्क को हटा देता है।
  • इसमे पहले दिए गये फार्मूला और मेथड आपके डिजिटल ऑपरेशन के और आसान बना देते है।
  • इसमे आप questionaire भी बना सकते है इसके लिए अलग अलग थीम्स टेंपलेट भी फ्री में दिए गये है ।
  • इसमे पवरपायंट के लिए दर्जनो लेआउट , आनिमेशन और ट्रॅन्ज़िशन एफेक्ट दिए गये है ।
  • वपस ऑफीस ऑटोमेटिकली आपके द्वारा बनाए गये डॉक्युमेंट को क्लाउड जैसे Dropbox, गूगले ड्राइव, बॉक्स, एवेरनोटे और ओनेड्रिवे में सवे कर देता है ।

By hindituts

नमस्कार, मैं हर्षवर्धन सिंह hindituts.com का Technical Author & Founder हूँ। मैं कंप्यूटर, मोबाइल, कोडिंग और टेक्नोलॉजी में रूचि रखता हूँ साथ ही इससे सम्बंधित जो भी जानकारियां मेरे पास है वो मैं इस ब्लॉग वेबसाइट के माध्यम से बहुत ही आसान भाषा में आप सभी तक पहुँचा रहा हूँ। आप सभी के सहयोग से मेरा ब्लॉग दिन-प्रतिदिन पॉपुलर होता जा रहा है इसके लिए मैं आप सभी का आभार व्यक्त करता हूँ। इसके अलावा आप सभी से निवेदन है की आगे भी आपलोग इसी तरह सहयोग बनाये रखें । धन्यवाद !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *