Mobile phone Antivirus Apps ListMobile phone Antivirus Apps List

क्या आपके एंड्रॉइड फोन स्लो चल रहा है ? बीच बीच में हैंग हो रहा है ? क्या आपके एंड्राइड फ़ोन में वायरस है या जंक फाइल है या क्या आपका फ़ोन मालवेयर या किसी malicious app से infected है? यदि आप यह जानना चाहते है और अपने मोबाइल फ़ोन की परफॉरमेंस को बढ़ाना चाहते है तो इस आर्टिकल में मैंने सबसे अच्छा Mobile se virus Hatane Wala Apps और मोबाइल एंटीवायरस ऐप Mobile Antivirus Apps के बारे में बताया है जो आपकी मदद कर सकती हैं।

मोबाइल वायरस क्या हैं (What is Mobile Virus in Hindi)

कंप्यूटर और मोबाइल में काम करने वाले हर व्यक्ति ने वायरस या मोबाइल वायरस के बारे में जरूर सुना होगा कई बार तो इस से उनका सामना भी हुआ होगा जैसा की नाम से स्पष्ट है मोबाइल वायरस मोबाइल में एक हार्मफुल प्रोग्राम होता है और ये मोबाइल के लिए बहुत हानिकारक होता हैं.

यदि आसान भाषा मे कहे तो वायरस एक तरह का प्रोग्राम सॉफ्टवेयर होता हैं वायरस और बाकी अन्य सॉफ्टवेयर में बस ये अंतर होता हैं कि अन्य सॉफ्टवेयर से हम अपना काम आसान बना लेते है अर्थात वो कुछ अच्छे अच्छे काम आप के लिए होते हैं, जिन्हें constructive software कहते हैं.

जबकि मोबाइल वायरस एक ऐसा सॉफ्टवेयर होता हैं , हो मोबाइल को नुकसान पहुचता हैं ये नुक्सान कई प्रकार से होता है जैसे आपके मोबाइल स्लो हो जाएगा उसमे राखी फाइल्स कोर्रुप्त होने लगेगी या मोबाइल चलेगा नहीं आदि . इसे Destructive software भी कह सकते हैं.

वायरस भी कई प्रकार के होते हैं. जिनको अलग-अलग उद्देश्यों के लिए बनाया जाता हैं.

  1. जैसे कुछ वायरस इस तरह के होते हैं जो मोबाइल की बैटरी को damage कर देते हैं. वो इस तरह से डिज़ाइन होते हैं, जो मोबाइल बैटरी को बहुत जाता गरम कर देता हैं.
  2. इसके अलावा कुछ वायरस डेटा को मिटा देते हैं.
  3. कुछ वायरस डेटा को किसी अन्य जगह स्थानांतरित कर देता हैं.
  4. कुछ वायरस पूरे डेटा को लॉक तक कर सकते हैं.

इसके अलावा भी आज तक दुनिया में बहुत तरह के वायरस बनाये जा चुके हैं. वायरस आने का प्रमुख स्रोत इंटरनेट होता हैं.

वायरस की पहचान (Identification of Virus in Mobile in Hindi)


how do i know if my phone has a virus यदि हमारे फ़ोन पर वायरस इनस्टॉल हो गया हैं तो फ़ोन के काम करने की गति और तरीका बदल जाता हैं. इसके अलावा भी कई ऐसे सैंटोम है जिसकी मदद से वायरस की मौजूदगी का पता चल सकता हैं-

  1. यदि फ़ोन की बैटरी अचानक जल्दी डिस्चार्ज होने लगे तो ये एक वायरस होने का संकेत हो सकता हैं ।
  2. यदि महीने का डेटा जो आप उपयोग करते हैं, वो अचानक बढ़ जाये तो ये भी वायरस होने का संकेत हैं, Virus बैकगॉउन्ड बहुत सी app run करता हैं, जो इंटरनेट के उपयोग से जुड़ी होती है, जिस कारण डेटा मोबाइल डाटा जल्दी खर्च हो जाता है ।
  3. यदि कुछ अनचाहे apps खुद ही डाउनलोड हो जाये ।
  4. यदि मोबाइल की खाली स्पेस अचानक भर जाए ।
  5. यदि फ़ोन स्लो चलने लगे ।
  6. कुछ apps बार बार ख़राब या Currupt होने लगे ।
  7. आपके मोबाइल का बिल बिना आपकी जानकारी के अचानक ज्यादा हो जाये, क्योंकि वायरस लगातार ऐसे संदेश भेजता हैं, जिनका चार्ज ज्यादा होता हैं ।

फोन में वायरस और मैलवेयर से आपके होने वाले नुक्सान ?


मैलवेयर Malicious software है जो यूजर की हानि के लिए ही बनाये गए रहते है। मैलवेयर में वायरस, ट्रोजन, Ransomware और स्पाईवेयर शामिल हो सकते हैं। हैकर और Cybercriminals आपके Personal data (contact list, personal information, location, passwords) की चोरी या धोखाधड़ी करने के लिए malware का उपयोग करते है।

कैसे पता करे की फ़ोन में वायरस या मैलवेयर हो सकता है

  • नीचे बताये गए कुछ संकेत है जिनसे आप जान सकते है की आपके फ़ोन को वायरस या मैलवेयर ने आपके फ़ोन पर अटैक किया है –
  • आपका फोन बहुत Slow हो जाना।
  • ऐप्स का लोड होने में अधिक समय लेना।
  • बैटरी का जल्दी जल्दी खत्म होना।
  • फ़ोन में ऑटोमेटिकली pop-up ads का आना।
  • आपके फ़ोन में ऐसे ऐप्स का होना जिन्हें आपने डाउनलोड नहीं किया है।
  • फोन में Virus Check कैसे करें
  • ये ऊपर बताये गए संकेत है की आपके मोबाइल में कुछ मैलवेयर या वायरस का इशू है अपने एंड्रॉइड फोन पर मैलवेयर की जांच करने का एक अच्छा तरीका antivirus डाउनलोड करना है। हालंकि गूगल प्ले स्टोर में मोबाइल से virus हटाने के लिए बहुत सारे Antivirus software उपलब्ध हैं। नीचे मैंने कुछ बेस्ट उसे किये हुए और उनके रेटिंग और फीचर के अनुसार Apps की एक लिस्ट बनाई है जिनका उपयोग करके आप अपनी Mobile से Virus Remove कर सकते है।

Mobile के वायरस से कैसे बचाव करे


यहां कुछ प्रमुख स्टेप दिए गए हैं जो आपके फोन को virus से बचाने में मदद कर सकते हैं:

  • अपने मोबाइल की सुरक्षा के लिए security software का उपयोग करें।
  • ऑपरेटिंग सिस्टम और अपने सभी सॉफ्टवेयर को latest versions के साथ अपडेट रखें।
  • कभी भी पब्लिक Wi-Fi connections का उपयोग न करें। Public Wi-Fi से कनेक्ट करते समय हमेशा एक VPN का उपयोग करें।
  • ईमेल और text messages में suspicious या unfamiliar लिंक पर क्लिक न करें।
  • हमेशा विश्वसनीय स्रोतों से एप्लिकेशन इंस्टॉल करें, जैसे कि Google Play Store

मोबाइल एंटीवायरस मोबाइल ऐप्स की लिस्ट निम्न प्रकार है

Avast Antivirus

Avast Antivirus मोबाइल ऐप है जो की बहुत ही पॉपुलर ऐप है। इस ऐप को मोबाइल सिक्योरिटी के लिए भी जाना जाता है। यह एक मोबाइल में वायरस हटाने वाला ऐप हैं। इस एप्लीकेशन का प्रयोग करके आप अपने फ़ोन को वायरस से बचा सकते है। यह एक तरह का Antivirus App है। इसमे आपको बहुत से एडवांस फीचर मिलते है जो आपके फ़ोन को वायरस और मालवारे से बचते है ।

जब आपकी डिवाइस पर spyware या adware-infected apps डाउनलोड होते हैं, तो यह आपको अलर्ट करता है साथ ही उनको इनस्टॉल होने से बचता है । साथ ही phishing attacks, infected websites, SMS messages से आपको सुरक्षित रखता है। अपने ऑनलाइन ब्राउज़िंग को प्रराइवेट खने के लिए VPN Activate कर सकते है।

AVG AntiVirus Free

AVG AntiVirus एक बहुत बढ़िया एडवांस फीचर से युक्त मोबाइल का वायरस हटाने वाला ऐप्स में से एक है। इसे अपने फ़ोन में डाउनलोड करने के बाद आप आसानी से अपने स्मार्टफोन में मौजूद junk file और वायरस को डिलीट कर सकते है।

इसके अलावा यह एक तरह का एंटी-वायरस एप्लीकेशन है इस एन्टी-वायरस एप्लीकेशन मे आपको बहुत से फीचर मिलते है। जब आप इस ऐप की मदद से अपने फ़ोन को स्कैन (Scan apps, games, settings और files) करते है तो यह आपके फ़ोन को स्कैन करके तुरंत junk file और वायरस को डिलीट कर देता है। ये आपको कई सारे वायरस और मैलवेयर से बचता है और समय समय पर आप फ़ोन को स्कैन कर सकते है।

Mobile Security: Antivirus, Wi-Fi VPN & Anti-Theft

McAfee में आपको बहुत अच्छे फीचर के साथ आता है और ये लेटेस्ट वायरस अलर्ट भी देता रहता है । जिसकी मदद से आप अपने फ़ोन को कई गुणा ज्यादा सुरक्षित रख सकते है। McAfee आपको Smart Security और Privacy Protection द्वारा सिक्योर करता है और आपके निजी डेटा को भी सुरक्षित रखता है। इसमें आपको मिलने वाले फीचर:

Virus Cleaner
App lock
Anti-theft
VPN (Virtual Private Network)
WiFi सिक्योरिटी

इस तरह से ये कम्पलीट पैकेज है अगर ये एंटी वायरस ऐप आपके फ़ोन पर है तो आपको किसी और ऐप की जरूरत नहीं है पड़ेगी।

ये पोस्ट आपको अच्छी लगी होगी और ये आपके लिए ज्ञानवर्धक साबित होगी । इससे आपकोअच्छा Virus Hatane Wale Mobile Apps मोबाइल का वायरस हटाने वाला ऐप्स जानने में मदद होगी। अगर यह आर्टिकल आपके लिए मददगार साबित हुई है, तो इसे अपने मित्रो और रिलेटिव से शेयर करना न भूलें!

इन मोबाइल ऐप के बारे भी जाने –

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *