दोस्तो आजकल हर जगह इंटरनेट पर Amazone Flipkart Hostgator godaddy etc. हर वेबसाइट ads या Youtube Ads पर एक ही ads दिखाई दे रही है वो है black friday Deals or Black Friday Sales आख़िर ये ब्लॅक फ्राइडे डील्स क्या है और हम लोग इसका कैसे लाभ ले सकते है।

ब्लैक फ्राइडे क्या है – What Is Black Friday In Hindi

अमेरिका में Thanks giving Day के बाद के Friday को Black Friday कहते है जिसे हर साल Novemmber के Forth Friday को मनाया जाता है । अर्थात अमेरिका में Thanks Giving Day के बाद के फ्राइडे को ही ब्लॅक फ्राइडे कहा जाता है । और इसी दिन से क्रिस्मस की आधिकारिक रूप से खरीदारी शुरू हो जाती है ।

ब्लैक फ्राइडे डील्स क्या है – What Is Black Friday Deals Kya Hai

इस दिन कई सारी रीटेलर शॉप्स Black Friday Deals, Special Sale और Christmas offer के कारन Cyber Monday Sales Market में पेश करती है।

इसकी शुरुआत अमेरिका में ही हुए थी अमेरिका में इसे उत्सव की तरह मनाया जाता है लेकिन अब इससे कनाडा इंडिया और कई अन्य देशो में भी इससे मनाया जाने लगा है।

ब्लैक फ्राइडे कोई हॉलिडे का दिन नही होता बल्कि इस दिन दुकानदार सुबह सुबह दुकाने खोल देते है और बाज़ार खरीददारो की भीड़ से खचा खच भरा रहता है लोग भी बहुत अधिक खरीदारी करते है ।

Black Friday की शुरआत में कुछ ही देशो के व्यापारी और लोग इंटेरेस्ट रखते थे लेकिन 2005 के बाद से पूरी दुनिया के व्यापारियो का खरीदारी के आवसरो में तेज़ी लाने का प्रचलन बन गया है।

आज की दुनिया की बात करे तो अब शॉपकीपर के अलावा ऑनलाइन सेल्स करने वाली Website Amazon, Flipkart, Alibaba, Ebay etc. black friday deals & offers ऑफर्स अपने कस्टमर्स को देती है।

ब्लॅक फ्राइडे के 10 दिन पहले से ही black friday season शुरआत हो जाती है, इस सीज़न में कस्टमर्स भारी डिसकाउंट के साथ शॉप, शॉपिंग माल में or ऑनलाइन शॉपिंग कर सकते है।

 2023 Mein ब्लैक फ्राइडे कब है ?

2023 में 23 November को थैंक्सगिविंग डे है, अर्थात ब्लॅक फ्राइडे, 24 November 2023 मनाया जाएगा मतलब इस साल 2023 में 24November को ब्लॅक फ्राइडे का दिन है।

हर साल Black Friday के दिन के Retailors बीच एक कड़ी प्रतियोगिता होती है ।ज़्यादा से ज़्यादा सेल्स करने की और ज़्यादा से ज़्यादा ऑफर देने की । इसलिए सभी ऑनलाइन शॉप्स अधिक सेल्स करने के लिए मॅग्ज़िमम डिसकाउंट से शुरआत करते है ।

इंडिया में ब्लैक फ्राइडे कब है – India Mein Black Friday kab Manaya Jayega ?

इंडिया में भी 24 November 2023 को ही Balck Friday मनाया जाता है लेकिन ऑनलाइन शॉपिंग कंपनीज़, मार्केट में 1 महीने पहले ही इसकी शुरआत हो जाती है ।

अगर आप ऑनलाइन शॉपिंग साइट से शॉपिंग करना चाहते है तो ये आपके लिए सबसे अच्छा टाइम है। अगर आप कई सारी ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी साइट Amazone, Filipkart Ebay etc के रिजिस्टर यूज़र है तो आपको इसका सेल्स ऑफर्स का Email, message भी मिल गया होगा ।

November महीने से Black Friday Holiday Shopping Season की शुरआत हो चुकी है जो की 2-3 December तक चलेगा। अगर आप इसका लाभ लेना चाहते है तो ऑनलाइन शॉपिंग साइट से सेल्स ऑफर का डिसकाउंट का लाभ उठा कर खरीदारी कर सकते है और काफ़ी पैसे बचा सकते है।

इन्हे भी देखे –

By hindituts

नमस्कार, मैं हर्षवर्धन सिंह hindituts.com का Technical Author & Founder हूँ। मैं कंप्यूटर, मोबाइल, कोडिंग और टेक्नोलॉजी में रूचि रखता हूँ साथ ही इससे सम्बंधित जो भी जानकारियां मेरे पास है वो मैं इस ब्लॉग वेबसाइट के माध्यम से बहुत ही आसान भाषा में आप सभी तक पहुँचा रहा हूँ। आप सभी के सहयोग से मेरा ब्लॉग दिन-प्रतिदिन पॉपुलर होता जा रहा है इसके लिए मैं आप सभी का आभार व्यक्त करता हूँ। इसके अलावा आप सभी से निवेदन है की आगे भी आपलोग इसी तरह सहयोग बनाये रखें । धन्यवाद !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *