दोस्तों आज कल आप जिस किसी भी वेबसाइट पर जाते होंगे तो आपको ज्यादातर WebP image format की इमेजेज मिलती है । सभी ब्लॉगर और टेक कंपनी आज कल इमेज फॉर्मेट का ही उपयोग कर रही है। यदि आप जानना चाहते है की WebP image format क्या है। WebP image format का उपयोग कहा कर सकते है तो आप ये आर्टिकल अंत तक पढ़े। यदि आप एक ब्लोगर और वेबडेवेलोपेर है , तो इस image format का इस्तेमाल करके आप अपनी वेबसाइट की परफॉरमेंस बेहतर बना सकते है जैसे -fast loading, quality image बना सकते हैं। जो आपके blog, website के SEO की परफॉरमेंस को बेहतर करेगा ।

WebP image format क्या है और इसके क्या फायदे है ?

WebP एक आधुनिक image format है इस इमेज format को Google द्वारा 30 September 2010  विकसित किया गया है। जो वेब पर इमेज के लिए बेहतर lossless और lossy compression प्रदान करता है। अर्थात image quality को खोए बिना image के size को कम कर सकता है। जिससे इमेज को वेबसाइट में लोड होने पर भी काम टाइम लगता है और इससे वेबसाइट की परफॉरमेंस बढ़िया होती है।

इस इमेज फॉर्मेट का मुख्य उद्देश्य स्माल साइज और बेहतर क्वालिटी वाली इमेज और web में ज्यादा तेजी से load होने वाले image बनाने में मदद करता है। PNG की तुलना में WebP lossless image 35% छोटे होते हैं और JPEG के तुलना में WebP lossy images 25-30% छोटी हैं। इस इमेज फॉर्मेट का एक्सटेंशन .webp होता है ।

WebP image format दो टेक्नोलॉजी पर बेस्ड होती है Lossless और Lossy इमेज जिसका अर्थ होता है की बिना इमेज की क्वालिटी Loose किये ही इमेज के साइज को कम कर सकते हैं। जबकि Lossy image में image size कम होने साथ गुणवत्ता भी घट जाती है।

यहां webp extension मूल रूप से Google chrome, Firefox, Edge, Opera browser, और कई अन्य tools और सॉफ्टवेयर में support करता है।

jpg, jpeg, png image को webp format में convert कैसे करे

इंटरनेट पर बहुत सारे image converter ऑनलाइन टूल है जहां पर आप jpg, jpeg, png image को webp format में convert कर सकते हैं. उसका पूरा process देखने के लिए नीचे गिर दिए गए steps को फॉलो करें.

Step 1: सबसे पहले https://webp-converter.com/ website पर जाएं.

Step 2: यहां पर अपने image file का extension set करें, JPG, JPEG या PNG. अब Select File पर क्लिक करके कंप्यूटर या मोबाइल से image को select करके Convert button पर क्लिक करें.

Step 3: कुछ सेकेंड के अंदर आपका इमेज webp extension में convert हो जाएगा, अब इसे download कर लें |

दोस्तों आशा करता हूँ की आपको WebP image format (.webp) के बारे में दी गई जानकारी बेहद पसंद आई होगी। jpg,png को WebP image फॉर्मेट में कैसे कन्वर्ट करे, WebP कनवर्टर यदि आपके मन में कोई प्रश्न है तो हमें कमेंट में पूछ सकते हैं और हमारे काम को support करने के लिए इस आर्टिकल को सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें।

अधिक जानकारी के लिए इन्हे भी पढ़े –

By hindituts

नमस्कार, मैं हर्षवर्धन सिंह hindituts.com का Technical Author & Founder हूँ। मैं कंप्यूटर, मोबाइल, कोडिंग और टेक्नोलॉजी में रूचि रखता हूँ साथ ही इससे सम्बंधित जो भी जानकारियां मेरे पास है वो मैं इस ब्लॉग वेबसाइट के माध्यम से बहुत ही आसान भाषा में आप सभी तक पहुँचा रहा हूँ। आप सभी के सहयोग से मेरा ब्लॉग दिन-प्रतिदिन पॉपुलर होता जा रहा है इसके लिए मैं आप सभी का आभार व्यक्त करता हूँ। इसके अलावा आप सभी से निवेदन है की आगे भी आपलोग इसी तरह सहयोग बनाये रखें । धन्यवाद !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *